23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर खरीदारी को उमड़ेगा शहर

त्योहार. ग्राहकों की भीड़ देख खिले दुकानदारों के चेहरे, एक करोड़ के इनाम तक की चल रही स्कीम बाइक खरीद पर सोना-चांदी मिल रहा मुफ्त मॉल खुलने से छोटे-छोटे दुकान हुए प्रभावित सीतामढ़ी : लंबे समय से बाजार की मंदी को लेकर उदास चल रहे दुकानदारों के चेहरे दिवाली के मौके पर ग्राहकों की भीड़ […]

त्योहार. ग्राहकों की भीड़ देख खिले दुकानदारों के चेहरे, एक करोड़ के इनाम तक की चल रही स्कीम

बाइक खरीद पर सोना-चांदी मिल रहा मुफ्त
मॉल खुलने से छोटे-छोटे दुकान हुए प्रभावित
सीतामढ़ी : लंबे समय से बाजार की मंदी को लेकर उदास चल रहे दुकानदारों के चेहरे दिवाली के मौके पर ग्राहकों की भीड़ देख कर खिलने लगा है. नेपाल में गत दिन आये विनाशकारी भूकंप के बाद से ही जिले के बाजार में काफी मंदी आ गयी थी. भूकंप के झटका से जिले के लोग भी काफी दिनों तक सहमे रहे.
इस आपदा से मुक्ति मिलने के बाद पंचायत चुनाव को लेकर भी बाजार में काफी दिनों तक मंदी की स्थिति बनी रही. इन सब कारणों से कई दुकानदार आर्थिक रूप से काफी कमजोर भी हो गये थे. हालांकि यह भी सच है कि बड़े-बड़े मॉल खुलने के कारण छोटे-छोटे दुकानदारों की बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ा है. कुल मिला कर बाजार की रौनक एक बार फिर लौट आयी है.
जिससे दुकानदार के साथ-साथ ग्राहक भी खुश है.
कारण है कि बाजार में नये-नये प्रतिष्ठान खुलने से प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, जिस कारण ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के लुभावकारी स्कीम भी चलाया जा रहा है. खरीदारी पर लक्की ड्रा के भाग्यशाली को करोड़ रुपये तक के इनाम देने का प्रचार किया जा रहा है. प्रभात खबर ने गुरुवार को बाइक व ट्रैक्टर की बिक्री करने वाले प्रोपराइटर से बात की.
हरिओम श्री टीवीएस के प्रोपराइटर अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. गत वर्ष की अपेक्षा इस बार 40 प्रतिशत की बिक्री बढ़ी है. अपाचे की बिक्री सबसे अधिक हो रही है. बाइक की खरीदारी पर ग्राहकों को चांदी का सिक्का समेत अन्य उपहार दिये जा रहे है. बाइक पर पांच साल की वारंटी भी दी जा रही है. जो ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. धनतेरस के लिए 65 बाइक की बुकिंग हो चुकी है.
श्रीराम बजाज के प्रोपराइटर मनोज गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस बार दिवाली के मौके पर 100 प्रतिशत अधिक बिक्री हो रही है. सबसे अधिक विक्रांत-15 व पल्सर के विभिन्न मॉडल की बिक्री हो रही है. चालू माह में एक हजार बिक्री का लक्ष्य रखा गया था. 600 बाइक की बिक्री हो चुकी है. धनतेरस के दिन 200 बाइक की बुकिंग हो चुकी है. ग्राहकों को जीरो परसेंट व्याज व डाउन पेमेंट पर बाइक देने की स्कीम भी चल रही है.
बुलेट की बुकिंग एक सप्ताह पूर्व से है बंद
खरीदारी कर बुलेट की चाबी लेते ग्राहक व श्रीराम बजाज शोरुम में ग्राहकों को स्कीम समझते कर्मी.
बुलेट व नीली एस्कार्ट के प्रोपराइटर राजेश वात्स्यायन ने बताया कि गत वर्ष दिवाली की अपेक्षा इस बार 50 प्रतिशत का ग्रोथ है. ग्राहकों को स्कीम का लाभ भी दिया जा रहा है. निली एस्कार्ट ट्रैक्टर के मॉडल 439 की खरीदारी पर बाइक खरीदार को बाइक फ्री में दिया जा रहा है. कम डीजल में अधिक माइलेज के कारण रोटावेटर में यूरो-50 मॉडल की बिक्री सबसे अधिक हो रही है. रॉयल इंफिल्ड की अप्रत्याशित खरीदारी की गयी है. धनतेरस के दिन 42 ट्रैक्टर व 52 बुलेट की बुकिंग हो चुकी है. एक सप्ताह पहले बुकिंग बंद कर दिया गया है.
एमके होंडा के प्रोपराइटर मनोज कुमार ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस बार 40 प्रतिशत बिक्री बढ़ी है. साइन-एसपी, लिवो व युगा की मांग सबसे अधिक है. डाउन पेमेंट पर बाइक की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है. बाइक की खरीदारी पर सोना-चांदी का उपहार भी दिया जा रहा है. चालू माह में 600 बाइक की बिक्री का लक्ष्य है. 400 बाइक की बिक्री हो चुकी है. धनतेरस के दिन 150 बाइक की बुकिंग हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें