सीतामढ़ी : अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के अंतर्गत लोक शिक्षा समिति के द्वारा शहर के रिंग बांध स्थित सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल में दो दिवसीय प्रांत स्तरीय प्रश्नमंच एवं पत्रवाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 8 विभाग से 42 विद्यालयों के भैया-बहनें शामिल हुई, जो विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में चयनित हुए थे
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य व अन्य पदाधिकारियों ने सरस्वती माता के चित्र पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. संस्कृतिज्ञान, संस्कृत एवं अंग्रेजी विषय पर प्रतियोगिता की गयी, जिसमें शिशु वर्ग, बाल वर्ग व आचार्य ने हिस्सा लिया. दूसरे दिन का शुभारंभ प्रात: स्मरण के साथ हुआ.