25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ के विरुद्ध न्यायालय जायेंगे शक्षिक

शिवहर: जिला शिक्षा पदाधिकारी की कार्यशैली से शिक्षकों में असंतोष व्याप्त होता जा रहा है. डीएम राजकुमार द्वारा भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के तबादला करने को लेकर प्रधान सचिव को पत्र लिखा गया. बावजूद इसके डीइओ पर कार्रवाई सुनिश्चित अब तक नहीं किये जाने को लेकर शिक्षकों में क्षोभ व्याप्त है. मध्य विद्यालय नरवारा के […]

शिवहर: जिला शिक्षा पदाधिकारी की कार्यशैली से शिक्षकों में असंतोष व्याप्त होता जा रहा है. डीएम राजकुमार द्वारा भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के तबादला करने को लेकर प्रधान सचिव को पत्र लिखा गया. बावजूद इसके डीइओ पर कार्रवाई सुनिश्चित अब तक नहीं किये जाने को लेकर शिक्षकों में क्षोभ व्याप्त है. मध्य विद्यालय नरवारा के शिक्षक सह परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेश कुमार चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी की कार्यशैली के विरुद्ध न्यायालय में जाने की चेतावनी दी है.

अब सवाल है कि एक शिक्षक को न्यायालय में जाने की नौबत क्यों आयी. इस संबंध मेें डीईओ के पत्र व श्री चौधरी व्यास से डीइओ की कार्यशैली सवाल के घेरे में आ गयी है. पत्र के हवाले से शिक्षक ने बताया कि 5 अगस्त 2016 को डीइओ ने सोनवरसा मध्य विद्यालय के निरीक्षण में कतिपय अनियमिता पायी. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से प्रभात किरण को प्रभारी प्राचार्य के पद से मुक्त कर दिया. वही रामललित सिंह को मध्य विद्यालय सोनवरसा का प्रभारी घोषित कर दिया. इसी बीच डीईओ ने 24 अगस्त 2016 को संकुल संमन्वयक मध्य विद्यालय नरवारा को अपने क्षेत्राधीन विद्यालय से बाहर रहने का आरोप लगाते हुये श्री चौधरी को कार्यमुक्त कर दिया. जो परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ को विधि विरूद्ध कारवाई लगा. संघ का मानना था कि राजनीतिक खींचातानी व सुविधा शुल्क नहीं मिलने के कारण इन्हे समन्वयक के पद से कार्यमुक्त किया गया है.

इससे नाराज शिक्षक नेताओं ने डीईओ कार्यालय के पास डीईओ का पुतला दहन किया. उसके बाद होश में आये डीईओ ने नरेश कुमार चौधरी को 16 सितंबर 2016 को निगर्त पत्र में 24 अगस्त 2016 को लगाये गये सभी आरोपों से मुक्त करते हुये उन्हे संकुल समन्वयक नरवारा के पद पर दायित्व के निर्वहन का निर्देश दिया. इसी बीच डीएम ने डीईओ के विरुद्ध कारवाई की अनुशंसा प्रधान सचिव से कर दी. किंतु विभाग ने डीईओ पर कारवाई के बजाय उसे क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक बना दिया. बात यही खत्म नहीं हुई. मात्र 16 दिन के बाद 3 अक्टूबर 2016 को निर्गत पत्र में डीईओ शिवहर सह क्षेत्रिय उपनिदेशक मुजप्फरपुर ने उपनिदेशक पद का इस्तेमाल करते हुये श्री चौधरी को संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक के पद से कार्यमुक्त कर दिया. वही रामललित सिंह को समन्वयक बना दिया है. इस पूरे घटनाक्रम में डीईओ सह क्षेत्रिय उपनिदेशक की भूमिका सावल के घरे में है.इधर डीएम द्वारा विभाग को भेजे गये पत्र में कई गंभीर आरोप डीईओ पर लगाया गया हैव कारवाई की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें