शिवहर:भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी की एक बैठक जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय के अध्यक्षता व संगठनात्मक चुनाव प्रभारी सह विधान पार्षद अजून सहनी के उपस्थिति में आयोजित की गयी. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. वही कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. बताया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम देकुली धाम पर होगा.
प्रशिक्षण 26 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा. जो 28 अगस्त तक जारी रहेगा. प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्वरूप व नीति के बारे में जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण सत्र में उद्घाटन प्रदेश संगठन महामंत्री नोगेंद्र कुमार,स्थानीय सांसद रमा देवी, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर मौजूद रहेंगे. बैठक में रामकृपाल शर्मा,राजीव कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद, मंडल अध्यक्ष शिवलला सिंह,डॉ रामबहादूर गुप्ता,जयप्रकाश गुप्ता समेत कई मौजूद थे.