यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन की पहल
Advertisement
टेंपो के परिचालन पर लगेगी रोक
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन की पहल शहर के जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति रिक्शा चालक रहते हैं अभी परेशान सीतामढ़ी : हाल के वर्षों में जिले की सड़कों पर सरपट दौड़ती सैकड़ों टेंपो ने एक ओर जहां यातायात को आसान बनाने के साथ ही सैकड़ों लोगों की बेरोजगारी को भी […]
शहर के जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति
रिक्शा चालक रहते हैं अभी परेशान
सीतामढ़ी : हाल के वर्षों में जिले की सड़कों पर सरपट दौड़ती सैकड़ों टेंपो ने एक ओर जहां यातायात को आसान बनाने के साथ ही सैकड़ों लोगों की बेरोजगारी को भी दूर किया है, वहीं दूसरी ओर शहर में इस परिचालन परेशानी का सबब बन गया है.
टेंपो के परिचालन से शहर में जाम के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो गयी है. मेहसौल चौक से लेकर मेन रोड होते जानकी स्थान तक मुख्य सड़क पर टेंपो के परिचालन से जगह-जगह जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसके अलावा टेंपो के परिचालन से शहर के रिक्शा चालकों में भी आक्रोश है. रिक्शा चालकों का मानना है कि जब से शहर में टेंपो का परिचालन शुरू हुआ है, रिक्शा चलाकर अपना व परिवार के लोगों का पेट भरने वाले गरीबों की आमदनी इतनी कम हो गयी है कि घर चलाना मुश्किल हो रहा है.
सड़क दुकान फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने इस संबंध में बताया कि टेंपो के परिचालन के कारण शहर में जाम की समस्या काफी बढ़ गयी है. खास तौर पर मुख्य सड़क पर किरण चौक से लेकर जानकी स्थान तक दिनभर जाम की समस्या रहती है. जाम पर नियंत्रण के लिए पुलिस को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है. जबकि पुलिस प्रशासन के पास हैंड की काफी कमी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल सभी पर्व-त्योहारों में शहर में टेंपो का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. सड़कों पर दुकान का सामान फैलाने वालों पर कार्रवाई के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में वे सदर एसडीओ से बात कर मजिस्टेट की मांग कर रहे हैं. मजिस्टेट के नेतृत्व में शीघ्र ही सड़क पर सामान फैलाने वालों व ठेला लगाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. बताया कि शहर में हमेशा के लिए टेंपो के परिचालन पर रोक लगाने के लिए भी वे सदर एसडीओ से बात करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement