27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो आइटी मैनेजरों पर प्राथमिकी

गबन. गरीबों का तीन हजार क्विंटल अनाज गटक गये सरकारी कर्मी जिला प्रबंधक के आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी डीलर को अनाज दिया नहीं, माफिया को बेच दिया एसआइओ सीतामढ़ी : गरीबों के निवाला को निगलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन अनाज के गबन को लेकर नयी-नयी कारगुजारी सामने […]

गबन. गरीबों का तीन हजार क्विंटल अनाज गटक गये सरकारी कर्मी

जिला प्रबंधक के आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
डीलर को अनाज दिया नहीं, माफिया को बेच दिया एसआइओ
सीतामढ़ी : गरीबों के निवाला को निगलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन अनाज के गबन को लेकर नयी-नयी कारगुजारी सामने आ रही है. अब तो माफियाओं के साथ-साथ कर्मियों की भी संलिप्तता का स्पष्ट प्रमाण सामने आने लगा है.
नया मामला एसएफसी के रून्नीसैदपुर गोदाम से जुड़ा है. जहां अनाज के गबन का मामला जांच में सामने आने के बाद एसएफसी के जिला प्रबंधक मो बलागउद्दीन के आवेदन पर डुमरा थाने में आइटी मैनेजर गौरव कुमार व गजेंद्र प्रसाद सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
व्यक्तिगत लाभ के लिए फर्जीवाड़ा
जिला प्रबंधक मो बलागउद्दीन ने आवेदन में बताया है कि निगम मुख्यालय, पटना की जांच टीम ने जांच के क्रम में यह पाया है कि सितंबर 2015 से फरवरी 2016 तक डीलर के नाम से आवंटित अनाज को उप आवंटन नहीं किया गया, जबकि आइटी मैनेजर गौरव कुमार द्वारा उनके नाम से एसआइओ निर्गत किया गया है.
इसके अतिरिक्त बिक्री पंजी के प्रफोरेटेड प्रति के साथ संलग्न सूची में डीलरों के नाम का एसआइओ अंकित है. जिसके लिए एमओ रून्नीसैदपुर द्वारा उप आवंटन नहीं दिया गया. मो बलागउद्दीन का कहना है कि इस तरह का तथ्य यह इंगित करता है कि भंडार निगमादेश व्यक्तिगत लाभ कमाने के उद्देश्य से आइटी मैनेजर गौरव कुमार द्वारा तैयार कर निर्गत किया गया, जिस पर गौरव कुमार व गजेंद्र प्रसाद सिंह का हस्ताक्षर अंकित है. जांच दल ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की थी.
इन डीलरों के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा : रून्नीसैदपुर के डीलर रामविलास राम, अभिराम प्रसाद शाही, रामप्रताप राय, रामजीवन राय, सुनील कुमार सिंह, जगन्नाथ प्रसाद, अलोक कुमार, मुकुल कुमार, किरण देवी, चंदेश्वर प्रसाद, हरिश्चंद्र राय, विजय कुमार मिश्रा, सुरेश राय, मालती देवी, दिनेश चौधरी, सुधांशु शेखर, रामदेव राय, दिनेश राय, कपिल पासवान, सुनील कुमार सिंह व मुकुल कुमार के नाम पर एसआइओ निर्गत किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें