13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमोदन के बाद होगा सामंजन

नगर िनयोजन इकाई के अध्यक्ष का अनुमोदन अनिवार्य डुमरा : शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षक-छात्र अनुपात में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक ईकाई के साथ शिक्षकों का सामंजन से संबंधित प्रतिवेदन डुमरा प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र स्तर से पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के सभी 17 सीआरसीसी ने शिक्षक व छात्रों […]

नगर िनयोजन इकाई के अध्यक्ष का अनुमोदन अनिवार्य

डुमरा : शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षक-छात्र अनुपात में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक ईकाई के साथ शिक्षकों का सामंजन से संबंधित प्रतिवेदन डुमरा प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र स्तर से पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के सभी 17 सीआरसीसी ने शिक्षक व छात्रों की विस्तृत प्रतिवेदन बीआरसी को उपलब्ध करा दिया है. बताया गया है कि पंचायत, प्रखंड व नगर नियोजन इकाई के अध्यक्ष से अनुमोदन प्राप्त कर शिक्षक इकाई के साथ शिक्षक का सामंजन आदेश 10 नवंबर तक निर्गत कर दिया जायेगा.
सीआरसी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि प्रखंड में 88 मध्य विद्यालय व 122 प्राथमिक विद्यालय है. इन विद्यालयों में करीब 82 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं. ऐसे में एक शिक्षक व 35 बच्चों के अनुपात में करीब 2300 शिक्षकों की आवश्यकता है, जबकि प्रखंड में करीब 1200 शिक्षक कार्यरत हैं.
सीआरसी से आयी रिपोर्ट कई स्कूलों में पद रिक्त
सीआरसी के रिपोर्ट के अनुसार मध्य विद्यालय, भीसा में 380 छात्र व 10 शिक्षक हैं. इसी प्रकार अमघट्टा में 471 बच्चें व 11 शिक्षक, बसतपुर उर्दू में 366 बच्चे व 11 शिक्षक, परोहा में 518 बच्चे व 11 शिक्षक, परस्पट्टी में 663 बच्चे व 14 शिक्षक, सोशल क्लब में 852 बच्चे व 22 शिक्षक, गीता भवन में 457 बच्चे व 10 शिक्षक, मुरादपुर में 664 बच्चे व 17 शिक्षक, आजमगढ़ में 925 बच्चे व आठ शिक्षक, शिवहर में 326 बच्चे व छह शिक्षक, धोबौली में 415 बच्चे व छह शिक्षक, डेउआ में 592 बच्चे व सात शिक्षक, मदनपुर में 438 छात्र व छह शिक्षक, परसौनी में 391 बच्चे व 12 शिक्षक, धरमपुर में 417 शिक्षक व 10 बच्चे, गोसाईंपुर में 420 बच्चे व 10 शिक्षक एवं रिखौली में 667 बच्चे व नौ शिक्षक मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें