10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोईली गांव में चौथे दिन स्थिति रही सामान्य

सीतामढ़ी/बथनाहा : थाना क्षेत्र के कोईली गांव में शुक्रवार को पूरी तरह शांति रही. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. दोनों गुटों के लोग यह समझने लगे हैं कि इस तनाव से किसी का भी भला नहीं होने वाला है. परिणामस्वरूप शुक्रवार को गांव में कोई तनाव नहीं दिखा. हालांकि पुलिस प्रशासन अपनी ओर से […]

सीतामढ़ी/बथनाहा : थाना क्षेत्र के कोईली गांव में शुक्रवार को पूरी तरह शांति रही. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. दोनों गुटों के लोग यह समझने लगे हैं कि इस तनाव से किसी का भी भला नहीं होने वाला है.
परिणामस्वरूप शुक्रवार को गांव में कोई तनाव नहीं दिखा. हालांकि पुलिस प्रशासन अपनी ओर से पूरी तरह चौकस है. गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है. इसके अलावा बीडीओ विनय कुमार सिंह, सीओ शिवशंकर राय, पुलिस इंस्पेक्टर ललित विजय तिवारी, थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी लगातार गांव में कैंप कर दोनों गुटों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
चंद लोगों के कारण अशांति ठीक नहीं
इससे पूर्व गुरुवार को ताजिया जुलूस को लेकर दोनों गुटों में दिनभर तनाव व्याप्त था. सदर एसडीओ संजय कृष्ण व सदर डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में देर रात तक मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. एक गुट के लोगों ने अपनी-अपनी जमीन से जुलूस ले जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच और भी तनाव बढ़ गया था. हालांकि जिला प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना थी. आखिर प्रशासन तनाव कम कराने में सफल रहा. अब दोनों गुटों के लोग यह मानने लगे हैं कि चंद लोगों के कारण पूरा गांव अशांत रहे, यह किसी भी मायने में ठीक नहीं है. यही कारण है कि गुरुवार से गांव में शांति कायम है.
पटरी पर लौट रही है विधि-व्यवस्था
गांव में विधि-व्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. पुलिस इंस्पेक्टर ललित विजय तिवारी व थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि गांव में तनाव कम हो गया है. दोनों गुटों के लोगों में समन्वय स्थापित की जा रही है. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें