बथनाहा : खंड के कोइली गांव में कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच गांव के दो ताजिया जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. तीसरे ताजिया जुलूस निकालने को लेकर दो गुटों के बीच हल्की झड़प भी हुई. हालांकि पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया.
Advertisement
कोइली गांव में शांितपूर्ण निकला जुलूस
बथनाहा : खंड के कोइली गांव में कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच गांव के दो ताजिया जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. तीसरे ताजिया जुलूस निकालने को लेकर दो गुटों के बीच हल्की झड़प भी हुई. हालांकि पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों गुटों के बीच तनाव बना […]
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों गुटों के बीच तनाव बना हुआ है. दोनों ही समुदायों के लोग एक-दूसरे पर विवाद उत्पन्न करने का आरोप लगा रहे हैं. तीसरे ताजिया जुलूस की ओर से शामिल एक गुट के लोगों का कहना है कि दूसरे गुट के लोगों ने अपनी जमीन अपनी जमीन देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद माहौल खराब हो गया. इससे पूर्व गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए सुबह से ही एएसपी सह सदर डीएसपी राजीव रंजन व सदर एसडीओ संजय कृष्ण के अलावा इंस्पेक्टर ललित विजय तिवारी,
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, बीडीओ विनय कुमार सिंह व सीओ शिवशंकर राय समेत कई अधिकारी गांव में कैंप कर रहे है. तनाव को देखते हुए पिछले तीन दिनों से गांव में बड़ी संख्या में महिला व पुरूष पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. दोनों गुटों के बीच समन्वय बनाने के लिए स्थानीय मुखिया टेकनारायण यादव भी प्रयासरत थे. विवाद के बाद ताजिया को गांव के एक स्थान पर रखा गया और सदर एसडीओ व सदर डीएसपी के नेतृत्व में दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर हल निकालने की कोशिश की जा रही थी.
तीन दिनों से गांव में पुलिस तैनात
इससे पूर्व मंगलवार को कोईली गोट में आयोजित दुर्गापूजा समिति की ओर से निकाली गयी प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ असमाजिक तत्वों ने प्रशासन की ओर से लगाये गये बारकेटिंग को तोड़ते हुए दूसरे गुट के लोगों के घरों पर रोड़ेबाजी की थी. इसके बाद से हीं गांव में तनाव उत्पन्न हो गया था. हालांकि प्रशासनिक मुस्तैदी ने असमाजिक तत्वों के मंसूबे पर पानी फेर दिया था. बताया जाता है कि षष्ठी के मौके पर पूजा समिति की ओर से कलश यात्रा निकाली गयी थी, जिसमें शामिल श्रद्धालुओं पर किसी असमाजिक तत्वों द्वारा छत से पत्थर फेंक कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी थी. ग्रामीणों का कहना था कि चंद लोगों की वजह से गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. यह ठीक नहीं है. ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि भविष्य में इस तरह का काम करने की किसी को हिम्मत न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement