रून्नीसैदपुर : प्रखण्ड क्षेत्र में बुधवार को मुहर्रम का त्योहार शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस मौके पर सभी धर्म के लोगों ने आपसी सद्भावना व एकता का मिशाल कायम करते हुये अपनी सहभागिता प्रस्तुत किये. विधायक मंगीता देवी व विधायक प्रतिनिधि भारत भूषण उर्फ गुड्डू यादव अपने समर्थकों के साथ विभिन्न गांवो का दौरा कर शान्ति की अपील की.
वहीं विधान सभा के प्रत्याशी रहे रालोसपा नेता पंकज कुमार मिश्रा ने गौसनगर, ओलीपुर,मौना, फुलवरिया, बलुआ, महेशाफरकपुर, बरहेत्ता व क्वाही समेत कई अन्य गांवों का दौरा कर ताजिया में शरीक होकर एकता व आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए आमजनों के प्रति आभार व्यक्त किया. दौरा में उनके साथ मो निजामुद्दीन, फैजूर रहमान, मो अनीस, सरीफुल रहमान, अब्दुल मन्नान व आमना खातून समेत अन्य उपस्थित थे. जिप सदस्य रूब्बी कुमारी व उनके पति ओम भारती अपने समर्थकों के साथ विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से आपसी एकता बनाये रखने की अपील करते रहे.