सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन से बाजपट्टी थाना के बसौल गांव जा रहा एक मजदूर नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
वह पंजाब से कमा कर लौट रहा था. पीड़ित के परिजन ने बताया कि शुक्रवार की सुबह भासर चौक से फोन आया कि एक व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा हुआ है. उसकी डायरी से परिजन का मोबाइल नंबर मिला. परिजन पहुंचे और पीड़ित शिवजी राय को अस्पताल में भरती कराया. उसकी पत्नी आशा देवी ने बताया कि रात्रि के दो बजे पति द्वारा फोन कर बताया गया था कि सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले हैं. उसके बाद फोन नहीं आया. नशाखुरानी गिरोह ने पीड़ित का पूरा सामान लूट लिया है.