शॉपिंग फेस्टिवल का ग्राहक उठा रहे लाभ
Advertisement
पूजा बैटरी में थोक मूल्य पर मिल रहा खुदरा सामान
शॉपिंग फेस्टिवल का ग्राहक उठा रहे लाभ सीतामढ़ी : दुर्गापूजा व दीवाली को लेकर शहर के दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दुकानदारों की ओर से आकर्षक योजना का लाभ भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. इस क्रम में प्रभात खबर की ओर से […]
सीतामढ़ी : दुर्गापूजा व दीवाली को लेकर शहर के दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दुकानदारों की ओर से आकर्षक योजना का लाभ भी ग्राहकों को दिया जा रहा है.
इस क्रम में प्रभात खबर की ओर से आयोजित होने वाले शॉपिंग फेस्टिवल में भाग लेने वाले दुकानदारों के यहां से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ भी मिल रहा है. ग्राहकों को प्रभात खबर का शॉप नंबर दिया जा रहा है. जिसके आलोक में चयनित ग्राहकों को प्रभात खबर की ओर से उपहार का लाभ दिया जायेगा.
ग्राहकों के लिए पूजा बैटरी ने भी विशेष तैयारी की है. प्रोपराइटर मो अमजद खान ने बताया कि मेहसौल रोड स्थित पूजा बैटरी ने ग्राहकों के लिए सभी रेंज का इन्वर्टर, बैटरी, सोलर व स्टेबलाइजर उपलब्ध किया है. एक्साइड बैटरी व एक्साइड इन्वर्टर, ल्यूमिनस बैटरी व इन्वर्टर को थोक मूल्य पर खुदरा में बेचा जा रहा है. एडीडीओ टयूबलर बैटरी 60 महीना के वारंटी में 220 व 250 एम्पियर में उपलब्ध है.
इसके अलावा टफबुल बैटरी व पावरजोन टयूबलर बैटरी पर एक शानदार ट्रॉली मुफ्त दिया जा रहा है. सभी प्रकार के गाड़ियों के लिए एक्साइड, पॉवर जोन बैटरी लंबी वारंटी के साथ सस्ते दामों पर बेचा जा रहा है. सभी प्रकार के मोटरसाइकिल की बैटरी पर दुकान में उपलब्ध है. सेालर प्लेट टाटा पावर, एचबीएल पावर, ल्यूमिनस पावर, फ्यूजन पावर समेत सभी ब्रांडेड कंपनी का सामान उपलब्ध है.
पूजा बैटरी की खास बात यह है कि बिक्री के बाद सर्विस पर पूरा ध्यान दिया जाता है. ताकि ग्राहक को किसी तरह का कष्ट न हो. पूजा बैटरी की तरह देव कंप्यूटर, बिरियानी महल, एमके होंडा, गंगा बैटरी, राज टच व श्रीराम बजाज में भी ग्राहकों के लिए विशेष आकर्षक योजना बनायी गयी है. ग्राहक आकर्षित होकर दुकान में पहुंचने के बाद लाभान्वित भी हो रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement