17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालबंदी के दो घरों में डकैती का किया प्रयास

ग्रामीण के जुटने पर नेपाल की ओर से भागे डकैत दीवार को निशाना बना कर किया बम विस्फोट 13 सितंबर 2015 को राम विनोद यादव के घर बोला था धावा सोनबरसा : थाना क्षेत्र के लालबंदी दरबार गांव में मंगलवार की रात सशस्त्र डकैतों ने राजेंद्र प्रसाद यादव उर्फ लड्डु यादव व उनके भाई वीरेंद्र […]

ग्रामीण के जुटने पर नेपाल की ओर से भागे डकैत

दीवार को निशाना बना कर किया बम विस्फोट
13 सितंबर 2015 को राम विनोद यादव के घर बोला था धावा
सोनबरसा : थाना क्षेत्र के लालबंदी दरबार गांव में मंगलवार की रात सशस्त्र डकैतों ने राजेंद्र प्रसाद यादव उर्फ लड्डु यादव व उनके भाई वीरेंद्र यादव के घर डकैती का प्रयास किया.
गृहस्वामी के हल्ला करने पर ग्रामीण जग गये जिसके बाद सभी डकैत पांच देसी बम का विस्फोट कर नेपाल सीमा होकर भाग निकले. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर डकैतों के भागने की दिशा में छापेमारी शुरू किया. हालांकि डकैत पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका.
गृहस्वामी ने बताया कि रात करीब 12 बजे जब घर से सभी लोग गहरी नींद में थे, तभी कुछ लोग दरवाजा पर आकर ओम शांति के लोग कह कर दरवाजा खोलने को कहा. डकैतों की मंशा भांप कर गृहस्वामी छत पर चढ़ कर हल्ला शुरू कर दिया. हल्ला सुन कर ग्रामीण जग गये और डकैतों से दो-दो हाथ करने के लिए आगे आने लगे.
इसी बीच डकैत दीवार पर ताबड़तोड़ पांच बम का विस्फोट कर भाग निकला. बताया जाता है कि डकैतों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी जो टी-सर्ट, गंजी, जांघिया पहने थे. कुछ ने सिर को गमछे से बांध रखा था. उक्त घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में उन्हें अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है.
मालूम हो कि डकैतों ने 13 सितंबर 2015 को उक्त गांव में किसान रामविनोद यादव के घर धावा बोल कर लूटपाट को अंजाम दिया था. डकैतों की गोली से श्री यादव के पुत्र राकेश यादव गंभीर रुप से जख्मी हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें