सीतामढ़ी : नगर के राम विलास मंदिर के समीप से सोमवार की दोपहर अज्ञात चोरों द्वारा एक बार फिर दिन-दहाड़े बाइक की चोरी कर ली गयी. पीड़ित अनिल कुमार बथनाहा थाना क्षेत्र के रनौली गांव का रहने वाला है.
पीड़ित ने नगर पुलिस को बताया कि वह अपनी पैशन प्रो बाइक नंबर-बीआर 30, 4008 से किराना सामान की खरीददारी करने शहर स्थित राम विलास मंदिर आया था. सामान खरीददारी करने के बाद जब बाइक लेने आया तो बाइक गायब थी. पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. शहर में आये दिन बाइक चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों रोष है़ स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इन घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है़