17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास, मनरेगा समेत कई योजनाएं पारित

विकास की खातिर. ग्रामसभा का हुआ आयोजन तरियानी/डुमरी कटसरी : ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के आलोक में प्रखंड के तरियानी छपड़ा गांव में ग्राम सभा का आयोजन मुखिया श्यामबाबू सिंह के अध्यक्षता में किया गया. जिसमें अगले वितिय वर्ष के लिए ग्राम सभा के बजट पर विचार किया गया. वितिय वर्ष 2016-17 में कार्यान्वित […]

विकास की खातिर. ग्रामसभा का हुआ आयोजन

तरियानी/डुमरी कटसरी : ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के आलोक में प्रखंड के तरियानी छपड़ा गांव में ग्राम सभा का आयोजन मुखिया श्यामबाबू सिंह के अध्यक्षता में किया गया. जिसमें अगले वितिय वर्ष के लिए ग्राम सभा के बजट पर विचार किया गया. वितिय वर्ष 2016-17 में कार्यान्वित की जाने वाली योजनाओं का अनुमोदन किया गया. वही विभागीय निर्देश के आलोक में विभिन्न िबंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर समाजसेवी अमित कुमार सिंह,रोजगार सेवक दिलीप कुमार, पंचायत सेवक रामानंद राय, पंचायत समिति सदस्य पंकज कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.
इधर डुमरी कटसरी प्रतिनिधि के अनुसार रोहुआ पंचायत के मुखिया मुन्नी देवी के अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायती राज अधिनियम 2006 के आलोक में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी के निर्देश के आलोक में डीडीसी इंदू सिंह के निर्देश का अनुपालन किया गया. ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के गरीबी उन्मूलन हेतु रणनीति पर विचार किया गया. महात्मा गांधी नरेगा की विभिन्न योजनाओं पर विचार किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया सुबोध कुमार राय,
बिजली सिंह, पंचायत सचिव मुकेश कुमार, रोजगार सेवक विनय कुमार, उपमुखिया रामप्रवेश सिंह समेत कई मौजूद थे. इधर, फुलकाहां पंचायत में मुखिया वर्षा बसंत के अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनाओं पर चर्चा की गयी. वही योजना के बारे में जानकारी दिया गया. इस दौरान सरकार के निर्देश के आलोक में विभिन्न िबंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर समाजसेवी बसंत कुमार समेत कई मौजूद थे.
प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में ग्रामसभा : पुरनहिया. प्रखंड अंतर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर सभी आठ पंचायतों मे ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें वित्तीय वर्ष 16-17 के लिए मनरेगा व अन्य विकास से संबंधित योजनाओं का चयन कर पारित की गई. बसंत जगजीवन मे मुखिया कमलेन्दु कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा की कुल 45 योजनाओं सहित बर्मी कम्पोस्ट की भी योजनाएं का चयन कर पारित की गई.
दोस्तिया में मुखिया प्रतिमा देवी की अध्यक्षता में मनरेगा की 43 योजना, बर्मी कम्पोस्ट व चापाकल उखाड़ -गाड की योजनाएं पारित की गयीं. बसंतपट्टी में मुखिया धर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा की 153, बर्मी कम्पोस्ट की 25 व चौदहवीं सहित अन्य मे 150 योजना शामिल कर पारित की गयी. बराही जगदीश मे मुखिया राम प्रवेश राम की अध्यक्षता में मनरेगा व अन्य मे 100 योजनाओं को शामिल की गई़ इस तरह अन्य पंचायतों मे संबंधित मुखिया की अध्यक्षता में मनरेगा एवं विकास से संबंधित योजनाओं का चयन कर पारित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें