12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब खाकी ड्रेस में दिखेंगे टेंपो चालक

कवायद. सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास सीतामढ़ी : सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसी के तहत टेंपो चालकों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. प्रशासन का मानना है कि बेतरतीब ढंग से टेंपो चलाने के कारण अधिक […]

कवायद. सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास

सीतामढ़ी : सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसी के तहत टेंपो चालकों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. प्रशासन का मानना है कि बेतरतीब ढंग से टेंपो चलाने के कारण अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और यात्री घायल होते हैं. कभी-कभी यात्री की मौत भी हो जाती है. टेंपो चालकों को जवाबदेह व जिम्मेवार बनाने के लिए प्रशासन द्वारा उनके लिये खाकी रंग का ड्रेस निर्धारित किया गया है.
टेंपो की बनावट में बदलाव नहीं. अक्सर टेंपो चालक एजेंसी से टेंपो निकालने के बाद उसमें तरह-तरह की चीजें लगा कर उसकी बनावट में बदलाव कर लेते हैं. जैसे सबसे पहले टेंपो के आगे व पीछे रेडिमेड हुड लगवा लिया जाता है. ताकि अगर किसी गाड़ी में ठोकर लगे तो टेंपो में कोई खरोंच न आये. गत दिन सड़क सुरक्षा समिति की संपन्न बैठक में इस बिंदु पर गहन चर्चा हुई थी और निर्णय लिया गया था कि टेंपो चालक गाड़ी की बनावट में राड आदि लगा कर किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं करेंगे. अब टेंपो के पीछे चालक का नाम व मोबाइल नंबर अंकित रहेगा. ताकि किसी भी समय उनकी पहचान की जा सके.
नहीं िलया सबक
बसैठ में हुई बस दुर्घटना में यह बात भी सामने आयी थी कि संबंधित बस पर क्षमता से अधिक आदमी थे. बावजूद यहां के कुछ बस वाले उक्त दुर्घटना से कोई सबक नहीं लिये हैं. अब भी कुछ बस संचालकों द्वारा अपनी बसों की छतों पर भी यात्रियों को बैठाया जा रहा है. खास बात यह कि बिना हेमलेट वाले बाइक चालकों पर पुलिस की नजर तो पड़ती है, पर बसों की छतों पर बैठे यात्रियों की ओर उनकी नजर नहीं जाती है. यही कारण है कि कुछ बस संचालक बेखौफ होकर बसों की छतों पर यात्रियों को बैठा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें