याित्रयों के बीच चलाया जा रहा जागरुकता अभियान
Advertisement
रेलयात्रियों को सुरक्षा को ले किया गया जागरूक
याित्रयों के बीच चलाया जा रहा जागरुकता अभियान सीतामढ़ी : आरपीएफ की ओर से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान 26 सितंबर तक चलेगा. प्रथम दिन आरपीएफ द्वारा विभिन्न तरीकों से यात्रियों को जागरूक किया गया. आरपीएफ निरीक्षक एसएन राम के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी […]
सीतामढ़ी : आरपीएफ की ओर से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान 26 सितंबर तक चलेगा.
प्रथम दिन आरपीएफ द्वारा विभिन्न तरीकों से यात्रियों को जागरूक किया गया. आरपीएफ निरीक्षक एसएन राम के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व कर्मियों ने ट्रेन की बोगियों के अलावा प्लेटफॉर्म के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता संबंधित बैनर व पोस्टर लगाया. साथ ही यात्रियों के बीच छोटे-छोटे पंपलेट बांटे गये. ताकि उसमें उल्लेखित बातों पर गौर कर यात्रि खुद की व अपने सामान की सुरक्षा कर सके. निरीक्षक श्री राम ने बताया कि नशाखुरानी गिरोह, चोर, पॉकेटमार व अन्य संकट से यात्री अपना बचाव कैसे कर पायेंगे,
के संबंध में जानकारी दी गयी. बताया गया कि वे कैसे संकट की घड़ी में किस अधिकारी से किस दूरभाष नंबर पर बात कर सकते हैं. रेलवे की हेल्प लाइन नंबर 182 से भी अवगत कराया गया और इसकी खासियत भी बतायी गयी. ध्वनि विस्तारक यंत्र से भी सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा की गयी. स्टेशन पर मौजूद अशोगी के यशवीर प्रसाद, बृजमोहन प्रसाद, त्रिभुवन कुमार, मेजरगंज के राजन कुमार, रंजीत कुमार व निरंजन कुमार के साथ डॉ कार्तिक आनंद ने आरपीएफ के उक्त पहल की सराहना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement