रीगा : यहां का महावीरी झंडा जिले में मशहूर है. इसकी तैयारी करीब एक माह पूर्व से ही होने लगती है. यहां इमली बाजार व रीगा फुटबॉल मैदान यानी दो स्थानों पर झंडा का रैन लगता है. इन रैनों पर आसपास के करीब एक दर्जन गांव से झंडा बना कर लोग खेलते- कूदते व करतब दिखाते रैन पर पहुंचते हैं.
इस दौरान लाखों की भीड़ लगती है. पंछोर गांव में एक स्थान पर जोर-शोर से झंडा निर्माण का कार्य चल रहा है. खास कर यहां के युवकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. युवकों की टोली अक्सर निर्माण स्थल पर कारीगरों के सहयोग के लिए जमे रहते हैं. प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी व कारीगर रामप्रीत यादव, शंभू दास व चित्तरंजन यादव ने बताया कि वे 25 वर्षों से यहां झंडा का निर्माण