13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ी की दुकान में मिले आधा दर्जन कार्यालयों के कागजात

अपराध. शहर के कारगिल चौक से जब्त किये गये सरकारी कागजात दिन भर कबाड़ी दुकानों में की गयी जांच कारगिल चौक का एक दुकानदार गिरफ्तार सीतामढ़ी : शहर के कारगिल चौक स्थित कबाड़ी की एक दुकान से पुलिस ने सोमवार को आधा दर्जन सरकारी कार्यालयों का कागजात जब्त किया. कागजातों को देख प्रशासनिक व पुलिस […]

अपराध. शहर के कारगिल चौक से जब्त किये गये सरकारी कागजात

दिन भर कबाड़ी दुकानों में की गयी जांच
कारगिल चौक का एक दुकानदार गिरफ्तार
सीतामढ़ी : शहर के कारगिल चौक स्थित कबाड़ी की एक दुकान से पुलिस ने सोमवार को आधा दर्जन सरकारी कार्यालयों का कागजात जब्त किया. कागजातों को देख प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी हैरान रह गये. कारण कि दुकान में पुराने कागजात के अलावा निर्वाचन कार्यालय से संबंधित प्रपत्र का वह बंडल जब्त किया गया, जिस प्रपत्र के आधार पर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. पुलिस ने कबाड़ी दुकानदार दिलीप कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़ा गया दुकानदार
सोमवार को सदर एसडीओ के कार्यालय के समीप गोदाम में जिला पंचायत राज कार्यालय व अन्य कार्यालयों का कागजात रखा हुआ है. तीन महिलाएं गोदाम के दो कमरे का ताला तोड़ कर सरकारी कागजात को बोरा में भर कर ले जा रही थी. इसी बीच, डीसीएलआर सदर के स्टेनो विनोद कुमार व पेशकार सतीश शर्मा की नजर पड़ी. दोनों ने तीनों महिलाओं को घेर लिया. स्टेनो श्री कुमार डुमरा थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.
हालांकि पुलिस ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया. इसकी खबर मिलने पर सदर एसडीओ संजय कृष्ण गोदाम का जायजा लेने पहुंचे. वहीं से एएसपी राजीव रंजन को दूरभाष पर सूचना दी.
एएसपी के निर्देश पर डुमरा थाना पुलिस हरकत में आयी और चोरी का जायजा लेने गोदाम पर पहुंची. तब तक तीनों महिलाएं कागजात से भरे बोरा छोड़ कर भाग चुकी थी. पुलिस को शंका हुई कि पूर्व में चोरी कर ली गयी कागजात कबाड़ी दुकान में बेची गयी होगी. एक-एक कर कबाड़ी दुकान का खाक छाना गया. कारगिल चौक स्थित दिलीप कुमार यादव की कबाड़ी दुकान में सरकारी कागजातों का भरमार देख पुलिस भी हैरान रह गयी. कागजातों को जब्त कर पीक-अप वैन से थाना लाया गया.
बराबर होती रही है चोरी
कबाड़ी दुकान में सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र साह के साथ जांच में कार्यपालक दंडाधिकारी शीलानाथ सिन्हा भी पहुंचे थे. श्री सिन्हा ने बताया कि कुछ माह पूर्व जिला निर्वाचन के गोदाम का खिड़की काट कर कागजात की चोरी कर ली गयी थी. इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
रविवार की रात्रि भी कागजात की चोरी कर ली गयी. इसी की जांच के क्रम में हजारी नाथ मंदिर के समीप दिलीप यादव के कबाड़ी दुकान से सरकारी कागजात मिले हैं.
बताया कि जिला परिवहन कार्यालय, डीआरडीए, जिला निर्वाचन, जिला पशुपालन व अन्य कार्यालयों के नये व पुराने कागजात जब्त किये गये हैं. जिला निर्वाचन के सुरेंद्र लाल दास, योगेश कुमार श्रीवास्तव व स्टेनो विनोद कुमार ने बताया कि निर्वाचन से संबंधित कुछ नये प्रपत्र मिले हैं, जिसके आधार पर वोटर लिस्ट में नया नाम जोड़ा जाता है या विलोपित किया जाता है.
इन प्रपत्रो के खो जाने व इनका नुकसान होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है़ यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें