आक्रोश. बस किराया नहीं देने को ले छात्रों ने किया प्रदर्शन
Advertisement
दो घंटे तक किया रोड जाम
आक्रोश. बस किराया नहीं देने को ले छात्रों ने किया प्रदर्शन सड़क जाम किये छात्र व एक छात्र से बात करते थानाध्यक्ष व अन्य . अब छात्र रीगा से सीतामढ़ी तक का किराया तीन रुपया देंगे रीगा : स्थानीय मिल चौक पर सीतामढ़ी जा रहे छात्रों ने सैकड़ों की संख्या में सड़क जाम कर व […]
सड़क जाम किये छात्र व एक छात्र से बात करते थानाध्यक्ष व अन्य .
अब छात्र रीगा से सीतामढ़ी तक का किराया तीन रुपया देंगे
रीगा : स्थानीय मिल चौक पर सीतामढ़ी जा रहे छात्रों ने सैकड़ों की संख्या में सड़क जाम कर व प्रदर्शन करते हुए करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
जाम के चलते खास कर मेजरगंज, सुप्पी, परसौनी व कुसमारी की ओर से आने वाली वाहन व उसमें सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में शामिल छात्रों का कहना था कि बस संचालकों द्वारा कॉलेज आने-जाने वाले छात्रों से किराया न लिया जाये.
इधर, बस संचालकों द्वारा छात्रों को नि:शुल्क लाने-ले जाने से इनकार कर दिया गया. जाम के बाद स्थिति खराब होने लगी, तब थाना अध्यक्ष नफीस अहमद मौके पर पहुंचे और बस वालों को समझा-बुझा कर प्रति छात्र तीन रुपया किराया निर्धारित कराया. तब जाकर जाम समाप्त हुआ. यहां बता दें कि रीगा से सीतामढ़ी की दूरी मात्र आठ किलोमीटर है और बस का जेनरल भाड़ा 10 रुपये प्रति व्यक्ति है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement