सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के तलखापुर निवासी अजय मंडल सर्वसम्म्मति से डुमरा प्रखंड जदयू के अध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं. बुधवार को उच्चांगल स्कूल डुमरा के परिसर में प्रखंड जदयू की सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए विभिन्न पंचायतों से आये प्रखंड परिषद् सदस्यों की बैठक हुई.
इसकी अध्यक्षता प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने की. अजय मंडल के प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा होते हीं मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. मौके पर संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के जिला निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खां, प्रो अमर सिंह, पवन कुमारी, बिकाऊ महतो, सीताराम भगत, नंदू राय, संजय राय, दिनेश मंडल, ब्रह्म राय, जिमदार सिंह, इनेश राय, मदन कुमार राय, ललन राय, लाल बिहारी राय, जयमंगल पटेल समेत कई लोग उपस्थित थे.