सीतामढ़ी : हाइकोर्ट के आदेश पर निगरानी विभाग नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कर रही है. हालांकि नियोजन इकाइयों के स्तर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
Advertisement
दर्जनों पंचायत सचिवों पर कार्रवाई तय निगरानी विभाग ने डीएम को दी रिपोर्ट
सीतामढ़ी : हाइकोर्ट के आदेश पर निगरानी विभाग नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कर रही है. हालांकि नियोजन इकाइयों के स्तर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. खास कर पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों के सचिवों सह पंचायत सचिवों द्वारा नियोजित शिक्षकों से संबंधित […]
खास कर पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों के सचिवों सह पंचायत सचिवों द्वारा नियोजित शिक्षकों से संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाने से जांच लंबित पड़ा हुआ है. निगरानी इंस्पेक्टर विनयानंद पाठक की कड़ी चेतावनी का भी कोई असर दर्जनों पंचायत सचिवों पर नहीं पड़ा है. श्री पाठक ने फोल्डर उपलब्ध नहीं कराने वाले सचिवों के खिलाफ डीएम को रिपोर्ट की है.
बाजपट्टी, परिहार व डुमरा का हाल :
बाजपट्टी प्रखंड की बर्री फुलवारिया, बाजितपुर, बनगांव दक्षिणी, पिपराढ़ी, परिहार की धनहा, नरंगा दक्षिणी, बाया, खैरवा मलाही, भेड़रहिया, विष्णुपुर, बेतहा, धरहड़बा सहजौली, सुतिहारा, बराही व डुमरा की रंजीतपुर पश्चिमी, पंचायत के सचिव द्वारा वर्ष 2003 में हुए नियोजन से संबंधित कोई भी कागजात निगरानी को उपलब्ध नहीं कराया गया है.
इधर, बाजपट्टी की बर्री फुलवारिया, बाजितपुर, हरपुरवा, बनगांव दक्षिणी, पचरा निमाही, बाजपट्टी, हुमायूपुर, परिहार की धनहा, नरंगा दक्षिणी, बाया, खैरवा मलाही, भेड़रहिया, विष्णुपुर, बेतहा, सिरसिया, मनपौर, धरहड़बा सहजौली, सुतिहारा, कोइरिया पिपरा व बराही, डुमरा की रंजीतपुर पश्चिमी व लगमा के सचिव द्वारा वर्ष 2005 में नियोजित शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध नहीं कराया गया है. वहीं, परिहार की परिहार उत्तरी, जगदर, परसंड्डी, पिपरा विशुनपुर, परिहार दक्षिणी, महादेवपट्टी, बबूरवन व मानिकपुर मुसहरनिया, बाजपट्टी की मधुबन बसहा पूर्वी, रतवारा व मदारीपुर के सचिवों द्वारा वर्ष 2003 से 2015 तक नियोजन का एक भी शिक्षक का कागजात नहीं सौंपा गया है.
यहां से भी नहीं मिला है फोल्डर
बाजपट्टी प्रखंड की मधुबन बसहा पश्चिमी, पटदौरा, हरपुरवा, बनगांव उत्तरी, मधुरापुर, बाचोपट्टी नरहा, माधोपुर, परिहार की बथुआरा, कन्हमा, बेलामछपकौनी, परसा, लहुरिया, डुमरा की खैरवा, पुनौरा पूर्वी, बेरबास, हरिछपड़ा, मधुबन, चक राजोपट्टी, मेहसौल गोट, मेहसौल पश्चमी, भासर मच्छा उत्तरी, भूपभैरो, मेहसौल पूर्वी, परोहा, मुरादपुर, आजमगढ़, रसलपुर, भासर मच्छहा दक्षिणी, मिश्रौलिया व कुम्हरा विशनपुर के सचिव द्वारा भी किसी न किसी वर्ष में हुए नियोजन का कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement