शिवहर के शाहपुर में करंट से लगा था झटका
Advertisement
डकैती, आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में थी संलिप्तता
शिवहर के शाहपुर में करंट से लगा था झटका सीतामढ़ी समेत अन्य जिलों में कई मामले हैं दर्ज सीतामढ़ी/बेलसंड : डकैती, आर्म्स एक्ट, भयादोहन, नक्सल गतिविधि समेत कई संगीन मामलों के आरोपित रामबाबू सहनी की बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में करंट से मौत हो गयी. वह अपने रिश्तेदार अखिलेश सहनी, ग्रामीण विजय सहनी के […]
सीतामढ़ी समेत अन्य जिलों में कई मामले हैं दर्ज
सीतामढ़ी/बेलसंड : डकैती, आर्म्स एक्ट, भयादोहन, नक्सल गतिविधि समेत कई संगीन मामलों के आरोपित रामबाबू सहनी की बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में करंट से मौत हो गयी. वह अपने रिश्तेदार अखिलेश सहनी, ग्रामीण विजय सहनी के पुत्र अखिलेश कुमार एवं राकेश सहनी के साथ शिवहर जिले के शाहपुर गांव में गया था.
शातिर संजय सहनी के घर रुक कर खाना खाया था. रात्रि करीब 12 बजे वह मकई के खेत में शौच के लिए गया था. खेत में करंट प्रवाहित तार गिरा था, जिसके संपर्क में आने से वह छटपटाने लगा. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मृत्यु हो गयी. परिजन टेंपो में शव रख कर घर ले आये. इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी. रामबाबू सहनी बेलसंड थाना के ओलीपुर गांव का रहनेवाला था.
विगत दिनों वह आर्म्स एक्ट के एक मामले में जमानत पर जेल से निकला था. उसके विरुद्ध बेलसंड थाना में प्राथमिकी कांड संख्या-24/15, 159/14 एवं 52/15 मामला दर्ज है.
सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर तथा पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में उसके विरुद्ध कई गंभीर मामला दर्ज है. वर्ष 2015 में वह सुंदरपुर गांव के पास खेत में बैठ कर शातिर इदरीश नट के साथ डकैती की योजना बना रहा था.
पुलिस की छापेमारी में वह भाग निकला, लेकिन इदरीश नट पकड़ा गया था. बाद में देसी राइफल के साथ वह बेलसंड में पकड़ा गया था. बेलसंड थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि रामबाबू सहनी कई गंभीर मामलों में आरोपित रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement