वार्ड में विभिन्न जातियों के लोग वर्षों से बड़े ही सौहार्द के साथ रहते आ रहे हैं. वार्ड में दो सरकारी विद्यालय है, जिसमें राजकीय कन्या मध्य विद्यालय व एक प्राथमिक विद्यालय का नाम शामिल है. जिसका संचालन वार्ड स्थित सामुदायिक भवन में होता है. हालांकि उक्त विद्यालय वार्ड नंबर-16 का है. वार्ड में करीब 10 सार्वजनिक चापाकल का निर्माण किया गया है, जिसमें से अधिकांश चालू अवस्था में है.
Advertisement
सड़कें पक्की, पर संकीर्णता से परेशानी
वार्ड में विभिन्न जातियों के लोग वर्षों से बड़े ही सौहार्द के साथ रहते आ रहे हैं. वार्ड में दो सरकारी विद्यालय है, जिसमें राजकीय कन्या मध्य विद्यालय व एक प्राथमिक विद्यालय का नाम शामिल है. जिसका संचालन वार्ड स्थित सामुदायिक भवन में होता है. हालांकि उक्त विद्यालय वार्ड नंबर-16 का है. वार्ड में करीब […]
सीतामढ़ी : नगर का वार्ड नंबर-13 शहर के मुख्य बाजार से हट कर है. यहां केवल बस्तियां है. शहर के दक्षिण दिशा में रिंग बांध किनारे बसे महादलित मोहल्ला, महारानी स्थान, शैलेश स्थान, पानी टंकी व चुल्हाई साह धर्मशाला समेत अन्य बस्तियां वार्ड का हिस्सा है.
2011 के जनगणना के अनुसार वार्ड की आबादी 2656 है, जिसमें पुरुष 1406 व महिलाओं की संख्या 1247 है. वार्ड में कुल 530 परिवार रहते हैं, जिसमें से 176 परिवार बीपीएल की सूची में आते हैं. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड में एकमात्र कच्ची सड़क बची है, जिसका टेंडर हो चुका है. यानी वार्ड की सभी सड़कें व गलियां पक्की हो गयी है.
नाले भी बनाये जा चुके हैं.
वार्ड में कुल 13 सोलर लाइट लगाया गया है, जिसमें से कुछ खराब है, तो कुछ चालू है. वार्ड में एक फोर पीलर सोलर लाइट भी लगाया गया है. सफाई कर्मियों द्वारा नियमित रूप से सड़कों व गलियों की सफाई की जाती है. समय-समय पर नालों की भी सफाई की जाती है. पिछले कुछ माह से नियमित रूप से कचरे का भी उठाव हो रहा है. जल जमाव की बात करें, तो नाला जाम होने के कारण बरसात में कभी-कभी आंशिक रूप से लोगों को जल जमाव का सामना करना पड़ता है.
वार्ड में यदि कोई समस्या है, तो वह है बिजली की. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि वार्ड में ठीक से दो घंटे भी बिजली नहीं रहती है. कहीं भी ठीक से तार व पोल नहीं लगाया गया है. विभिन्न मोहल्लों में दर्जनों पोल की जरूरत है. पोल के अभाव में लोगों द्वारा खतरनाक तरीके से तार ले जाया गया है, जिससे खतरा बना रहता है. घनी आबादी के कारण वार्ड में सड़कें कम और गलियां अधिक है,
जिससे चार पहिया वाहनों का गुजर पाना नामुमकिन है. वार्ड में एक भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है, स्थानीय लोगों का एकमात्र सहारा सदर अस्पताल ही है. वार्ड पार्षद उपेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड के 165 बीपीएल परिवारों को विभिन्न सरकारी पेंशन का लाभ मिल रहा है. हालांकि अभी भी कई गरीब हैं, जो पेंशन से वंचित हैं, उन्हें भी पेंशन दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 81 लोगों की सूची भेजी गयी थी, जिसमें से 24 लोगों का आवास स्वीकृत हुआ है. शेष लोगों को इसका लाभ अगले चरण में मिलेगा. हाल के महीनों में वार्ड में पक्की सड़क, गली व नाला पर करीब 60 लाख रुपये से भी अधिक राशि खर्च किया गया है. अब वार्ड में पक्की सड़क व नाला का काम नहीं बचा है. कुल मिला कर वार्ड कई मायने में विकसित है. लेकिन अभी भी काफी कुछ करने की जरूरत है.
हमें बताएं समस्या
‘प्रभात खबर’ स्कैन टीम आज वार्ड नंबर 14 में रहेगी़ इस दौरान वार्ड की समस्याओं पर टीम फोकस करेगी़ वार्डवासियों से उनकी समस्याओं पर बात होगी़ अगर आपके वार्ड में कोई समस्या है, तो आप हमें व्हाट्सएप करें. हम आपके फोटो के साथ उसे प्रकाशित करेंगे. 8969227552
जल्द मिलेगा जल
कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि वार्ड में काफी विकास हुआ है. करीब 60 लाख रुपये से भी अधिक राशि का खर्च हाल ही में पीसीसी व नालियों पर किया गया है. रोशनी के लिए आवश्यक जगहों पर सोलर लाइट लगाया गया है. प्रत्येक परिवारों को नल से जल आपूर्ति के लिए वार्ड में जलमीनार की स्थापना की जा रही है, जो निर्माणाधीन है. आवश्यक जगहों पर पाइप लाइन बिछा दिया गया है. दिवाली से पूर्व वार्ड के सड़कों व गलियों को एलइडी बल्ब के माध्यम से रोशन किया जायेगा. वार्ड में जल जमाव की समस्या नहीं है.
हाल ही में आधारभूत संरचना का सर्वे कराया गया है. सभी समस्याओं पर जल्द ही काम होना है.
कार्यपालक पदाधिकारी, तारकेश्वर प्रसाद
बिजली का आने जाने का ठिकाना नहीं
वार्ड में कोई खास समस्या नहीं है. पक्की सड़क, नाली, स्कूल आदि की सुविधा है. सफाई कर्मियों द्वारा नियमित रूप से मोहल्ले की गलियों व सड़कों पर झाड़ लगाया जाता है. समय-समय पर नालियों की भी सफाई करायी जाती है. यदि कोई समस्या है, तो वह है बिजली की समस्या. विभागीय कर्मी मोबाइल तक रीसिव नहीं करते हैं. बिजली का आने-जाने का कोई ठिकाना नहीं रहता है. बिजली आती भी है, तो लो वोल्टेज की समस्या रहती है. गरीबों को पेंशन व खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल रहा है. हालांकि अभी भी कई परिवार विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित है.
मुकेश श्रीवास्तव, स्थानीय निवासी
पक्की सड़क व नाला का अभाव
वार्ड में पक्की सड़क व नाला का अभाव नहीं है, लेकिन बिजली की समस्या बरकरार है. बिजली विभाग के रवैये से स्थानीय लोगों में गुस्सा है. वार्ड में ठीक से तार व पोल नहीं लगाया गया है, जिससे खतरा बना रहता है. सड़कों व नालों की सफाई होती है. फॉगिंग मशीन नहीं चलाया जाता है,
जिससे मच्छरों का सामना करना पड़ता है. वार्ड पार्षद उपेंद्र कुमार के इस कार्यकाल में काफी काम हुआ है. वार्ड में जलमीनार का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा सभी सड़कों को पक्की कर दिया गया है. वार्ड में जल जमाव की समस्या शहर के अन्य वार्डों की तरह नहीं है.
रौशन कुमार मिश्रा, स्थानीय निवासी
महादलितों को वाजिब हक नहीं
वार्ड में सैकड़ों की आबादी महादलितों की है. कई परिवारों को उनका वाजिब हक नहीं मिल सका है. कई परिवारों के पास वास भूमि का अभाव है. कई परिवारों को अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है. बिजली की समस्या वार्ड की सबसे बड़ी समस्या है. बिजली के आने-जाने का कोई ठिकाना नहीं रहता है, जिससे दिन भर मजदूरी करने वालों को रात को सोने में परेशानी होती है. हालांकि वार्ड नियमित रूप से झाडू लगाया जाता है. नालियों की सफाई भी की जाती है. नगर परिषद द्वारा रोजाना कचरे का उठाव भी किया जाने लगा है. लेकिन फॉगिंग मशीन नहीं चलाया जाता है.
मीना देवी, स्थानीय निवासी
अधिकांश सड़कें संकीर्ण
वार्ड में जल जमाव की समस्या नहीं है. करीब सभी सड़कों व गलियों को पक्की कर दी गयी है. नाले का निर्माण भी करा दिया गया है. घनी बस्ती व आबादी के चलते ज्यादातर सड़कें संकीर्ण है, जिसके कारण अधिकांश सड़कों से चारपहिया वाहनों का गुजर पाना मुश्किल होता है. यह स्थिति दशकों से है. वार्ड में बिजली की सबसे बड़ी समस्या है. किसी के घर भी ठीक से तार व पोल नहीं पहुंचाया गया है. खतरनाक तरीके से बिछाये गये बिजली के तारों का जाल डरावना लगाता है. वार्ड में साफ-सफाई की कोई समस्या नहीं है. वार्ड में प्रतिदिन झाडू लगाया जाता है.
राज कुमारी देवी, स्थानीय निवासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement