सीतामढ़ी : समाहरणालय के विमर्श कक्ष में सोमवार को कुष्ठ रोगी खोज अभियान द्वितीय की बैठक डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिले में पांच से 18 सितंबर तक सभी प्रखंडों व शहरी क्षेत्रों में कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर दो वर्ष से ऊपर के सभी सदस्यों का कुष्ठ रोग के लक्षण संबंधी जांच करेंगे.
संदेह होने पर आशा द्वारा व्यक्तियों को पीएचसी आकर विशेष जांच कराने के लिए प्रेरित किया जायेगा. रोग संपुष्ट होने पर संबंधित आशा को तत्काल 250 व रोग उपचारित होने पर क्रमश: 400 व 600 रुपये दिया जायेगा. मौके पर डीडीसी ए रहमान, सिविल सर्जन डाॅ बिंदेश्वर शर्मा, एसीसीएमओ डाॅ त्रिवेदी प्रसाद सिंह, संचारी रोग कुष्ठ पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक, आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.