कार्रवाई. एसएसबी ने मेजरगंज, बैरगनिया में की छापेमारी, नेपाली शराब जब्त
Advertisement
849 बोतल शराब के साथ पांच गिरफ्तार
कार्रवाई. एसएसबी ने मेजरगंज, बैरगनिया में की छापेमारी, नेपाली शराब जब्त एसएसबी की छापेमारी में अलग-अलग जगहों से 849 बोतल के शराब के साथ पांच शराब कारोबािरयों को गिरफ्तार किया गया. मेजरगंज : एसएसबी बसबिट्टा कैंप के जवानों ने गुरुवार की रात्रि गश्ती के दौरान 208 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी को पकड़ा, जिसे […]
एसएसबी की छापेमारी में अलग-अलग जगहों से 849 बोतल के शराब के साथ पांच शराब कारोबािरयों को गिरफ्तार किया गया.
मेजरगंज : एसएसबी बसबिट्टा कैंप के जवानों ने गुरुवार की रात्रि गश्ती के दौरान 208 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी को पकड़ा, जिसे उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.
कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर दिवान चंद्र ने बताया कि जवान चंदन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मृदुल शर्मा, सुशील कुमार, विशाल मोहन व उमेश कुमार सिंह गश्ती कर रहे थे. इसी बीच नेपाल से शराब लेकर आ रहे जमला के सुनील राय व निर्भय कुमार सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त शराब में 120 बोतल सॉफी शराब, 36 बोतल मिशन प्रीमियम, 40 बोतल मस्ती प्रीमियम गोल्ड व 12 बोतल एसी ब्लैक शामिल है.
बैरगनिया : स्थानीय एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चला कर शराब के एक बड़े खेप को जब्त करने के साथ ही एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि अंधेरे का लाभ उठा कर पांच महिला तस्कर नेपाल की ओर फरार होने में सफल रही. यह कार्रवाई बुधवार की रात की है.
एसएसबी व पुलिस ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक सिंदुरिया व नेपाल के महादेवपट्टी के बीच छापेमारी की. इस दौरान महिला तस्कर डुमरवाना गांव के रघुनंदन पासवान की पत्नी सीता देवी को 530 बोतल नेपाली सॉफी शराब व तीन बोतल रॉयल स्टेज विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. एसएसबी के सहायक सेनानायक राजन सिंह व थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि महिला तस्कर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
महिला ने बताया कि शराब का मुख्य कारोबारी उसके गांव की ही कांति देवी है जो घर से फरार है. नेपाल सीमा की ओर फरार होने में सफल रही पांच महिला तस्कर भी बैरगनिया के डुमरवाना की ही है. एसएसबी व पुलिस को पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में शराब जब्त करने की उपलब्धि हासिल हुई है.
दरभंगा से शराब के दो खरीदारों की गिरफ्तारी: सीतामढ़ी . राजकीय रेल पुलिस ने गत दिन बैरगनिया रेलवे स्टेशन से 12 बोतल रॉयल स्टेज व 24 बोतल सौंफी शराब के साथ पकड़े गये दो तस्करों की निशानदेही पर दरभंगा से शराब के दो खरीदारों की गिरफ्तारी की है. दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बता दें कि गत दिन बैरगनिया थाना क्षेत्र के
नंदबारा के दो तस्कर उदय सह व किशोर साह को गिरफ्तार किया था. पुलिस की पूछताछ तस्करों ने उनलोगों के नामों की खुलासा किया था जो उससे शराब की खरीदारी करते थे. रेल थानाध्यक्ष शशि कपूर ने शराबियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की. दरभंगा जिला के शीशो रेलवे स्टेशन पर सादे लिवास में पहुंची पुलिस की टीम ने शराब के दो खरीदारों को धर दबोचा, जिसमें दरभंगा के निहालपुर का किशोर कुमार व दरभंगा विश्वविद्यालय के समीप का रिंकू कुमार शामिल है. इन्हें भी रेल न्यायालय भेज दिया गया है.
शराब जब्त :रून्नीसैदपुर . महिंदवारा ओपी प्रभारी नितेश कुमार ने बुधवार की देर शाम बलुआ पंचायत के गौस नगर गांव में छापामारी कर गुंड् से निर्मित साढ़े पांच लीटर देशी शराब जब्त किया, जबकि कारोबारी सुमेश्वर पाठक फरार होने में सफल रहा. बिहार उत्पाद अधिनियम-2016 की धारा 47 (क) के तहत उक्त कारोबारी के खिलाख प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement