13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बैठक में प्रचंड ने मधेसी के पक्ष में की घोषणा

सीतामढ़ी : भारत-नेपाल मैत्री संघ ने सत्तारुढ़ नेपाली कांग्रेस और सीपीएन माओवादी केंद्र के मधेसी संगठनों के साथ हुए समझौते को स्वागत योग्य कदम बताया है. संघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड की अध्यक्षता में […]

सीतामढ़ी : भारत-नेपाल मैत्री संघ ने सत्तारुढ़ नेपाली कांग्रेस और सीपीएन माओवादी केंद्र के मधेसी संगठनों के साथ हुए समझौते को स्वागत योग्य कदम बताया है. संघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

उनमें मधेसी आंदोलन के दौरान शहीदों के परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देना, घायलों को मुफ्त चिकित्सा मुहैया कराने तथा आंदोलन के दौरान विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार हुए लोगों को भी तत्काल रिहा करने का फैसला लेकर नये प्रधानमंत्री ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
उधर भारत-नेपाल मैत्री संघ के राष्ट्रीय समिति की बैठक हुई, जिसमें नेपाल के प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक निर्णय की प्रशंसा की गयी. राष्ट्रीय समिति के सदस्य रामशरण अग्रवाल, प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा, नागेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो नरेंद्र पांडेय, दिनकर न्यास नई दिल्ली के नीरज कुमार, भाई रघुनाथ प्रसाद, डॉ शशिरंजन कुमार, डॉ रमाशंकर प्रसाद, ईश्वर चंद्र मिश्र, तेजनारायण यादव, शशिधर शर्मा, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ हरेंद्र कुमार ने अपने संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री सहित सभी मंत्रिमंडल के सदस्य, नेपाली कांग्रेस व मधेसी संगठनों के नेताओं व सीपीएन माओवादी केंद्र के नेताओं को बधाई दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें