27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में सबसे ज्यादा कालाजार के मरीज

सुप्पी/बोखड़ा : सुप्पी व बोखड़ा पीएचसी में कालाजार उन्मूलन के लिए प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक हुई. मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ आरके यादव ने बताया कि पूरे देश में बिहार एवं सूबे में सीतामढ़ी जिला कालाजार से सबसे अधिक प्रभावित है. यह एक जानलेवा बीमारी है. पीड़ित को 71 सौ रुपये दिये जाते […]

सुप्पी/बोखड़ा : सुप्पी व बोखड़ा पीएचसी में कालाजार उन्मूलन के लिए प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक हुई. मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ आरके यादव ने बताया कि पूरे देश में बिहार एवं सूबे में सीतामढ़ी जिला कालाजार से सबसे अधिक प्रभावित है. यह एक जानलेवा बीमारी है.

पीड़ित को 71 सौ रुपये दिये जाते हैं: 2017 तक बिहार को कालाजार से मुक्त करने का लक्ष्य है. इसी लक्ष्य के तहत कालाजार उन्मूलन की दिशा में काम करना है. उनका कहना था कि 15 दिनों से अधिक समय तक बुखार रहने पर कालाजार का लक्षण माना जा सकता है. इसकी चिकित्सा सदर अस्पताल व सभी पीएचसी में नि:शुल्क उपलब्ध है. अब एक सूई से बीमारी ठीक हो जा रही है. पीड़ित को 71 सौ रुपये दिये जाते हैं.
16 अगस्त से कीटनाशक का छिड़काव कराया जायेगा. दोनों स्थानों पर संपन्न बैठक में क्रमश: पीएचसी प्रभारी डॉ एसएन मिश्र, प्रमुख पति मृत्युंजय सिंह, पूर्व जिला पार्षद अजय सिंह, रंजीत सिंह, पीएचसी प्रभारी डाॅ एजाज अहमद, प्रमुख हुकुमदेव यादव, जिला पार्षद संजय कुमार झा, संदीप पटेल व उप प्रमुख आफताब आलम समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें