25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवंटन के बाद भी नहीं हो रहा काम

लापरवाही. योजनाओं के प्रति अधिकारी व अभियंता गंभीर नहीं हल्की बारिश में भी लोग घरों में हो जाते हैं कैद नाला की सफाई नहीं होने से पानी निकासी बंद डुमरा : नगर पंचायत, डुमरा के विभिन्न वार्डों में कई तरह की समस्याओं का निदान अब तक नहीं हो सका है. इसके प्रति जिम्मेदार अधिकारी व […]

लापरवाही. योजनाओं के प्रति अधिकारी व अभियंता गंभीर नहीं

हल्की बारिश में भी लोग घरों में हो जाते हैं कैद
नाला की सफाई नहीं होने से पानी निकासी बंद
डुमरा : नगर पंचायत, डुमरा के विभिन्न वार्डों में कई तरह की समस्याओं का निदान अब तक नहीं हो सका है. इसके प्रति जिम्मेदार अधिकारी व अभियंता गंभीर ही नहीं है. फलत: आवंटन रहने के बावजूद योजनाओं का कार्यान्वयन संभव नहीं हो पा रहा है. नपं क्षेत्र में दो योजनाओं पर काम कराया जाना है. निविदा 27 अप्रैल 16 को हुआ था. अब तक संवेदक का चयन नहीं किया जा सकता है.
अभियंता का है कहना : डूडा के कार्यपालक अभियंता गिरजा राम ने बताया कि निविदा के तीन माह बाद नौ जुलाई को नपं के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा संविदा में शामिल संवेदकों का यंत्र सत्यापन के लिए उनके पास पत्र भेजा गया. 12 जुलाई को सहायक अभियंता सुरेश प्रसाद को सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा गया. रिपोर्ट मिलने पर लॉटरी के माध्यम से दोनों समूहों में से एक-एक संवेदक का चयन कर नामों की सूची नपं कार्यालय को भेज दी गयी. कार्यपालक पदाधिकारी संवेदकों को कार्यादेश जारी करेंगे.
नगर पंचायत में दो योजनाओं पर कराया जाना है काम
निर्माण को वार्ड नंबर चार की चयनित सड़क एवं वार्ड चार व तीन के बीच नाला में उगी घास.
कौन सी हैं दो योजनाएं : वार्ड नंबर पांच के चिंताहरण प्रसाद के घर से मिथिलेश कुमार के घर तक पीसीसी सड़क, पक्का नाला व आरसीसी स्लैब का निर्माण होना है. इसमें पांच संवेदक मान्य किये गये हैं. इधर, समूह संख्या दो में वार्ड नंबर चार के विमल सिंह के घर से संजय चौक एवं कमलेश कुमार के घर से अमरनाथ प्रसाद के घर तक पीसीसी सड़क, नाला व आरसीसी स्लैब का निर्माण कराया जाना है. इसमें सात संवेदक मान्य किये गये हैं.
बता दें कि हल्की बारिश में भी वार्ड नंबर चार में ठाकुर विमल सिंह के आवास के समीप सड़क पर नाले का पानी चला आता है जो कई दिनों तक लगा रहता है. कुमार चौक के समीप वार्ड चार व तीन को जोड़ने वाली सड़क के किनारे नाला की सफाई नहीं कराये जाने से नाला घास से ढ़क चुका है और पानी की निकासी बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें