24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब फैक्टरी का खुलासा होने पर दो थानाध्यक्ष निलंबित

अगले 10 साल नहीं बन पायेंगे थानाध्यक् सीतामढ़ी : शराबबंदी के बाद रून्नीसैदपुर व बैरगनिया थाना क्षेत्रों में शराब बरामदगी व अवैध फैक्टरियों के खुलासे को एसपी हरि प्रसाथ एस ने गंभीरता से लिया है. एसपी की रिपोर्ट के आलोक में पुलिस मुख्यालय से बैरगनिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार व रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार […]

अगले 10 साल नहीं बन पायेंगे थानाध्यक्

सीतामढ़ी : शराबबंदी के बाद रून्नीसैदपुर व बैरगनिया थाना क्षेत्रों में शराब बरामदगी व अवैध फैक्टरियों के खुलासे को एसपी हरि प्रसाथ एस ने गंभीरता से लिया है. एसपी की रिपोर्ट के आलोक में पुलिस मुख्यालय से बैरगनिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार व रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया. शराब के मामले में शायद यह पहली बार है कि पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गयी है.
दरअसल, शराबबंदी की घोषणा करने के साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि जिन थाना क्षेत्रों में शराब की बिक्री होगी. शराब बनाने की फैक्टरियां पायी जायेंगी, वहां के थानाध्यक्षों को निलंबित कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. सीएम ने यह भी कहा था कि शराब फैक्टरी का खुलासा होने पर 10 साल तक दोषी पुलिसकर्मी को थानाध्यक्ष की कुरसी नहीं मिलेगी. सीएम के आदेश पर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से इस आशय का प्रमाणपत्र लिया गया था कि अब उनके थाना क्षेत्र में न तो शराब बिकती है
अगले 10 साल
और न ही शराब बनाने की कोई अवैध फैक्टरी है. प्रमाणपत्र सौंपने के बाद रून्नीसैदपुर व बैरगनिया थाना क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी के साथ ही शराब बनाने की एक-एक अवैध फैक्टरी का भी खुलासा हुआ था. एसपी द्वारा यह रिपोर्ट सौंपने के बाद दोनों थानाध्यक्ष क्रमश: मनोज कुमार व संजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया. दोनों थानाध्यक्ष पर कार्रवाई के बाद पुलिस महकमा में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
रून्नीसैदपुर का मामला, केस स्टडी-एक
थाना क्षेत्र के महिंदवारा चौर में एक झोंपड़ी में छापामारी कर पुलिस ने मिनी शराब फैक्टरी का उद्भेदन करने के साथ ही दो कारोबारी को भी पकड़ा था. यह बात आठ अप्रैल 16 की है. गुप्त सूचना मिलने पर महिंदवारा ओपी प्रभारी नितेश कुमार ने दलबल के साथ अखिलेश सहनी नामक एक व्यक्ति की झोंपड़ी पर अहले सुबह छापामारी की थी. वहां से पुलिस ने 400 लीटर अवैध स्पिरिट, 180 एमएल के आइबी का 10 बोतल, शराब मापने वाला प्लास्टिक का पाइप, कांच का मीटर, शराब बनाने में उपयोग किया जाने वाला केमिकल 300 एमएल, खाली टीन, आइबी नामक शराब का 200 पीस व रॉयल स्टेग का 150 पीस स्टीकर, खाली शीशी व ढक्कन बरामद किया था. कारोबारी अखिलेश सहनी व राजेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
बैरगनिया का मामला, केस स्टडी-दो
21 मई 16 को जिला से गयी उत्पाद विभाग की टीम ने बैरगनिया थाना क्षेत्र के पताहीं गांव के ढ़ांगर टोला में छापामारी कर अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया था. पूर्ण शराबबंदी के करीब डेढ़ माह बाद तक स्थानीय थानाध्यक्ष संजीव कुमार को भनक तक नहीं लगी थी कि ढ़ांगर टोला में अवैध शराब फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर 500 लीटर अवैध देशी शराब, डेढ़ क्विंटल जावा महुआ व शराब बनाने का उपकरण जब्त किया था. हालांकि, कारोबारी फरार होने में सफल रहे थे.
रून्नीसैदपुर व बैरगनिया थानाध्यक्ष पर कार्रवाई
शराब : थानाध्यक्षों पर पहली बार कार्रवाई
अवैध फैक्टरी नहीं होने का दिये
थे प्रमाणपत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें