12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातो नदी पर बांध बनाने की चल रही तैयारी

बांध का बनाया जा रहा पुनरीक्षित प्राक्कलन सीतामढ़ी : नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में आने वाली अधवारा समूह के रातो नदी पर जल्द ही दोनों तरफ बांध का निर्माण कराया जाना है. इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा दे दी गयी है. बांध का निर्माण बागमती परियोजना के माध्यम से होना है. भारतीय सीमा […]

बांध का बनाया जा रहा पुनरीक्षित प्राक्कलन

सीतामढ़ी : नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में आने वाली अधवारा समूह के रातो नदी पर जल्द ही दोनों तरफ बांध का निर्माण कराया जाना है. इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा दे दी गयी है.
बांध का निर्माण बागमती परियोजना के माध्यम से होना है. भारतीय सीमा में रातो नदी पर सुरसंड प्रखंड के श्रीखंडी भिट्ठा तक 1.32 किलोमीटर बांध पूर्व से निर्मित है. उससे आगे उक्त नदी के बायें भाग में 17 किलोमीटर व दायें भाग में 18 किलोमीटर बांध का निर्माण किया जाना है. डीपीआर पूर्व से ही तैयार है. करीब 110 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बांध के प्राक्कलन को पुनरीक्षित किया जा रहा है.
साथ ही स्थायी भू-अर्जन की कार्रवाई जारी है. बांध निर्माण के लिए 260 एकड़ जमीन की खरीद करने की योजना बनायी गयी है, जिसमें अनुमानित व्यय 60 करोड़ की होगी. यहां बता दें कि नेपाल से निकलने वाली अधवारा समूह की यह नदी भारतीय क्षेत्र के सुरसंड व चोरौत प्रखंड के कई गांवों को बरसात के दिनों में काफी प्रभावित करती है. इस नदी में आयी बाढ़ से हर वर्ष फसलों की क्षति के साथ हीं आम लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें