सीतामढ़ी : एसएसबी व आरपीएफ ने शनिवार को संयुक्त रूप से ट्रेन में छापेमारी कर पांच बोरा में रखे इलाइची व एक बोरा में रखे सुपारी के साथ एक तस्कर को धर दबोचा.
Advertisement
दरभंगा जिले के कमतौल का निवासी है मुन्ना
सीतामढ़ी : एसएसबी व आरपीएफ ने शनिवार को संयुक्त रूप से ट्रेन में छापेमारी कर पांच बोरा में रखे इलाइची व एक बोरा में रखे सुपारी के साथ एक तस्कर को धर दबोचा. एसएसबी 51वीं बटालियन के उप सेनानायक विजय दीक्षित ने बताया, गुप्त सूचना मिली थी कि बैरगनिया के रास्ते ट्रेन नंबर 75230 से […]
एसएसबी 51वीं बटालियन के उप सेनानायक विजय दीक्षित ने बताया, गुप्त सूचना मिली थी कि बैरगनिया के रास्ते ट्रेन नंबर 75230 से इलाइची व सुपारी सीतामढ़ी की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना पर आरपीएफ के सहयोग से सीतामढ़ी स्टेशन पर उक्त ट्रेन रूकते ही छापेमारी शुरू की गयी. इस दौरान एक तस्कर से 19 पैकेट यानी 95 किलो इलाइची व 30 किलो सुपारी जब्त किया गया. तस्कर अजीत दास दरभंगा जिला के कमतौल गांव निवासी मुन्ना दास का पुत्र है.
जब्त सामान व तस्कर को कस्टम के हवाले कर दिया गया है. बता दे कि स्थानीय स्टेशन पर बराबर तस्करी का सामान जब्त करने के साथ ही तस्कर को भी पकड़ा जाता रहा है. तब जब आरपीएफ व जीआरपी यह दावा करती रही है कि उनकी मुस्तैदी के चलते तस्करी का धंधा बंद है, लेकिन सच्चाई यह है कि तस्करी का कारोबार बंद होने के बजाय इसमें बढ़ोत्तरी ही हुई है.
दंपती को जख्मी किया:सीतामढ़ी. नगर के सटे मेहसौल पूर्वी वार्ड संख्या-चार में शुक्रवार की शाम मामूली विवाद में एक दंपती को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी सहाना खातून एवं पति सरफे आलम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पीड़िता के बयान पर नगर थाने में मो गफ्फार अंसारी, मुसलीम अंसारी, सागर अंसारी समेत पांच को आरोपित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement