महिला ने पांच को किया आरोपित
Advertisement
शिकायत करने गयी महिला को मारा चाकू
महिला ने पांच को किया आरोपित सीतामढ़ी : जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधरापुर गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला अपने मासूम बच्चे की पिटाई से दुखी होकर आरोपित के घर उलाहना देने गयी तो कुछ लोगों ने जमीन पर पटक कर महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोपितों का मन इतने […]
सीतामढ़ी : जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधरापुर गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला अपने मासूम बच्चे की पिटाई से दुखी होकर आरोपित के घर उलाहना देने गयी तो कुछ लोगों ने जमीन पर पटक कर महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी.
आरोपितों का मन इतने से भी नहीं भरा तो पीड़िता के सीने पर बैठ कर उसकी आंख पर चाकू से वार कर दिया. हालांकि गनीमत रही कि पीड़िता की आंख फूटने से बाल-बाल बच गयी. घटना में महिला का नाक कट गया. ग्रामीणों द्वारा पीड़िता उपेंद्र यादव की पत्नी रेणु देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
नगर थाना की पुलिस ने पीड़िता का फर्द बयान दर्ज किया है, जिसमें गांव के पड़ोसी धनीपत राय समेत पांच लोगों को आरोपित किया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह मंगलवार की सुबह वह घर का काम कर रही थी. इस दौरान उसके दो छोटे-छोटे बच्चे पास में खड़े हो गये.
इसी बीच आरोपित का पोता उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र पर गिट्टी फेंक कर मारा, जिसमें उसका पुत्र जख्मी हो गया. वह अपने पुत्र को लेकर आरोपित के घर उलाहना देने गयी, तो आरोपित आपे से बाहर हो गया और अपने घर के सदस्यों को बुला लिया.
अश्लील गालियां देते हुए उसे जमीन पर पटक दिया और सीने पर बैठ कर चाकू से वार कर दिया, जिसमें उसकी नाक कट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement