14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालजयी योद्धा थे सुभाषचंद्र बोस : नवल

सीतामढ़ीः जदयू नेता व पूर्व सांसद नवल किशोर राय ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस तथा जननायक कपरूरी ठाकुर देश एवं दुनिया में आज भी प्रासंगिक है तथा दोनों नेता युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत हैं. अमर स्वतंत्रता सेनानी, कालजयी योद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था कि ‘मैं तुम्हें खून दूंगा, तुम […]

सीतामढ़ीः जदयू नेता व पूर्व सांसद नवल किशोर राय ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस तथा जननायक कपरूरी ठाकुर देश एवं दुनिया में आज भी प्रासंगिक है तथा दोनों नेता युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत हैं. अमर स्वतंत्रता सेनानी, कालजयी योद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था कि ‘मैं तुम्हें खून दूंगा, तुम मुझे आजादी दो’ नारा के साथ भारत मां की आजादी के जंग मे कूदे थे.

वे गुरुवार को नगर के रेडक्रॉस भवन के सभागार में जिला जदयू सेवा दल के तत्वावधान में आयोजित नेताजी की जयंती एवं जननायक कपरूरी ठाकुर की जयंती की पूर्व संध्या पर ‘वर्तमान समय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस तथा जननायक कपरूरी ठाकुर की प्रासंगिकता’ विषयक विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न भागों में युवाओं, महिलाओं एवं आजादी के दीवानों को जोड़ कर आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी. जीवन के आखिरी दम तक वह आजादी की लड़ाई लड़ते रहे. सुभाष चंद्र बोस स्वामी विवेकानंद के परम भक्त थे. समाज सेवा और देश भक्ति में युवाओं के योगदान पर उन्हें अटूट भरोसा था.

1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले जननायक कपरूरी ठाकुर देश के आजादी के बाद गांव, गरीब, खेतिहर किसान-मजदूर, नौजवानों, झोंपड़ी में सिसकती महिला अबोध, अनाथ बच्चे तथा बेजुबानों के जुबान की लड़ाई लड़ कर समाज के मुख्य धारा में लाने का अथक प्रयास किया. वक्ताओं ने कहा कि स्व. ठाकुर के संघर्ष का ही परिणाम है कि बिहार की राजनीति में सत्ता तथा विपक्ष में दोनों पार्टियों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सामाजिक न्याय एवं सांप्रदायिक सद्भाव के लोग हैं. अध्यक्षता पार्टी के सेवा दल के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने की.

मौके पर अनिल कुमार सिंह चुम्मन, राम बली सिंह, रामजी मंडल, सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, मोहन प्रसाद साह, शंकर बैठा, बिकाऊ महतो, इ. संजय सिंह, सत्येंद्र चौरसिया, युगल किशोर कुशवाहा, उपेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र यादव, उप प्रमुख राम स्वार्थ राय, आलोक रंजन, वंश लाल यादव, सुदिष्ट कुमार, रघुनाथ सिंह कुशवाहा, राम विश्वास राय, सुनील मंडल, मो जाहिर हुसैन, ललन प्रसाद, भरत प्रसाद, सीताराम मालाकार, बैजू राय, भोला मंडल, मनोज यादव, वासुदेव शर्मा, प्रो शशि भूषण प्रसाद, मदन साह, मदन यादव, अब्दुल जब्बार अंसारी, भाग्य नारायण सिंह, लक्ष्मण चौबे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें