सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया बाजार के कुछ बड़े व्यवसायी अपराधियों के निशाने पर थे. जमुआ घाट के पास भारी मात्रा में असलहा, कारतूस व विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिसिया पूछताछ में उक्त खुलासा किया है. बाजार के कौन-कौन व्यवसायी इनके निशाने पर थे,
इसका खुलासा तो नहीं हो पाया, लेकिन पुलिस की माने तो पूछताछ में इन अपराधियों ने वहां लूट व बम विस्फोट जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए थे. नंदवारा पेट्रोल पंप पर लूट के साथ विस्फोट करने की इनकी योजना थी. गिरोह का शातिर पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना अंतर्गत खरहिया पदुमकेर गांव निवासी सद्दाम हुसैन अपने सहयोगी प्रवीण के साथ हथियार लेकर बैरगनिया पहुंचा था. बाजार में अपराधियों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम देने की सूचना पुलिस को हो गयी थी.
इन अपराधियों को दबोचने के लिए एसपी हरि प्रसाथ एस स्वयं सदर एसडीपीओ राजीव रंजन के साथ बैरगनिया पहुंच कर नेतृत्व कर रहे थे. पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी व एसपी के आने के बाद हड़कंप मच गया था. एक बारगी लोग समझ नहीं पा रहे थे कि एक साथ अचानक एसपी व पुलिस अधिकारियों के यहां पहुंचने का आखिर माजरा क्या है?