बैरगनिया : गर के किराना व्यवसायी पवन टिबरेवाल से चार लाख की रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर उनके घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी हरि प्रसाथ एस द्वारा गठित टीम ने नगर के मुख्य पथ निवासी जैकी कुमार, पचटकी यदु के राकेश कुमार झा व मुसाचक के सन्नी कुमार को रविवार की रात गिरफ्तार किया. तीनों की निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले माह मोबाइल से किराना व्यवसायी श्री टिबरेवाल से अपराधियों ने चार लाख की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर दो जुलाई की देर शाम उनके घर पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गयी थी. मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस को तीनों की गिरफ्तारी में सफलता हाथ लगी है. सोमवार को सदर डीएसपी राजीव रंजन व इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार ने तीनों से पूछताछ की. बाद में एसपी हरि प्रसाथ एस भी बैरगनिया पहुंचे और गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ की.
मामले में मुसाचक के सोनू कुमार की गिरफ्तारी को लेकर उसके घर पर छापामारी की गयी. उसके नहीं रहने पर उसके पिता पूर्व मुखिया दीनबंधू प्रसाद को थाना लाया गया.