28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लोडेड देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, विदेशी शराब की पांच बोतल बरामद

छह मोबाइल, जर्दा का खाली डब्बा, सुतली व खंती भी जब्त कर्ज लेकर कर्ज चुकाने जा रही महिला से 25 हजार की लूट सीतामढ़ी . बैंक से कर्ज लेकर महाजन का कर्ज चुकाने के लिए पुत्री के साथ जा रही एक महिला से 25 हजार रुपये लूट लिये जाने का मामला सामने आया है. जिले […]

छह मोबाइल, जर्दा का खाली डब्बा, सुतली व खंती भी जब्त

कर्ज लेकर कर्ज चुकाने जा रही महिला से 25 हजार की लूट
सीतामढ़ी . बैंक से कर्ज लेकर महाजन का कर्ज चुकाने के लिए पुत्री के साथ जा रही एक महिला से 25 हजार रुपये लूट लिये जाने का मामला सामने आया है.
जिले के रीगा थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी मो कासिम अंसारी की पत्नी शाहजहां खातून ने बुधवार को एसपी से मिल कर मामले की लिखित शिकायत की है. पीड़िता ने एसपी को बताया है कि महाजन को देने के लिए उसने मंगलवार को मार्गदर्शक फाइनेंसियल सर्विसेस नामक बैंकिंग संस्था से 25 हजार रुपये ऋण लिया. उस रुपये को पुनौरा निवासी महाजन लाल बाबू को देने के लिए बुधवार को वह अपनी पुत्री इशरत खातून के साथ जा रही थी.
इस बात की भनक आरोपित मो रहमतुल्ला अंसारी को लग गयी. जैसे ही वह आरोपित के घर के समीप पहुंची, पूर्व से घात लगाये आरोपित रहमतुल्ला व मुंह में गमछा बांधे चार-पांच अज्ञात व्यक्ति सामने से घेर लिया. कनपट्टी पर पिस्तौल भिड़ा कर रुपये छीन लिये व मां-बेटी के साथ मारपीट भी की व धमकी भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें