25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िफर पुलिस को खुली चुनौती दे गये डकैत

चार दिन पूर्व ही पकड़ा गया था गिरोह घूम फिर कर लौट गया श्वान दस्ता प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा, छानबीन में जुटी है पुलिस पकड़े गये बदमाशों को रिमांड पर लेने की तैयारी सीतामढ़ी/रीगा : रीगा थाना क्षेत्र के शिव नगर गांव में शिक्षिका सावित्री देवी के घर हुई डकैती की घटना ने पुलिस की […]

चार दिन पूर्व ही पकड़ा गया था गिरोह

घूम फिर कर लौट गया श्वान दस्ता
प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा, छानबीन में जुटी है पुलिस
पकड़े गये बदमाशों को रिमांड पर लेने की तैयारी
सीतामढ़ी/रीगा : रीगा थाना क्षेत्र के शिव नगर गांव में शिक्षिका सावित्री देवी के घर हुई डकैती की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़ा किया है.
विगत तीन जुलाई की रात रीगा थाने की पुलिस ने इलाके में डकैती की योजना बनाते सात अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया था. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया था कि उनका गिरोह इलाके में डकैती की योजना बना रहा था. इसमें एक नक्सली से जुड़ा व्यक्ति भी शामिल था. पुलिस के आधिकारिक स्तर पर डकैतों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानी जा रही थी,
लेकिन शिक्षिका के घर बेखौफ डकैतों की कारस्तानी ने दावे को खुली चुनौती दे दी है. अब तक के छानबीन में पुलिस को कुछ खास सुराग नहीं मिला है. सुराग तलाशने के लिए श्वान दस्ता का भी सहयोग लिया गया, लेकिन नतीजा सिफर रहा. आसपास घूमने के बाद श्वान वापस लौट गया.
किस गिरोह द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मांझी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. अपराधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. संभव हुआ तो हाल के दिन में गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें