कार्रवाई. नगर थाने की पुलिस टीम को मिली सफलता, एक गिरफ्तार
Advertisement
खाद्यान्न चोर गिरोह का खुलासा
कार्रवाई. नगर थाने की पुलिस टीम को मिली सफलता, एक गिरफ्तार मोतिहारी जिले के टेकसा का रहनेवाला है धान खरीदार शशिरंजन पूर्व में ही पकड़ा जा चुका है ट्रक चालक मेसर्स प्रगति उद्योग से बेतिया भेजी गयी थी धान की खेप सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने ट्रक से खाद्यान्न चोरी कर बेचने के […]
मोतिहारी जिले के टेकसा का रहनेवाला है धान खरीदार शशिरंजन
पूर्व में ही पकड़ा जा चुका है ट्रक चालक
मेसर्स प्रगति उद्योग से बेतिया भेजी गयी थी धान की खेप
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने ट्रक से खाद्यान्न चोरी कर बेचने के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पूर्वी चंपारण जिले के फेनहरा थाना अंतर्गत टेकसा गांव निवासी शशिरंजन को गिरफ्तार किया गया है.
गिरोह के मास्टरमाइंड ट्रक चालक मो निराले उर्फ मुन्ना ने शशिरंजन के हाथ चोरी का 185 क्विंटल धान बेचा था. वह सोनबरसा थाना क्षेत्र के परछहिया गांव का रहनेवाला है. पुलिस पूर्व में ही मो निराले को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
उससे पूछताछ के बाद शशिरंजन तक पुलिस पहुंची है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नगर के रीगा रोड नया टोला निवासी मेसर्स प्रगति उद्योग के प्रोपराइटर दीपक कुमार ने 13 जून 2016 को
प्राथमिकी(कांड संख्या-376/16) दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में मो निराले पर धान चोरी कर बेचने का आरोप लगाया गया था. बताया था कि उसने अपने प्रतिष्ठान से बेतिया के लिए ट्रक पर 185 क्विंटल धान भेजा था. बेतिया प्रतिष्ठान से जब धान लदा ट्रक नहीं पहुंचने की सूचना हुई तो ट्रक चालक मो निराले से संपर्क किया गया, किंतु उसने कोई जवाब नहीं दिया.
लावारिस हालत में मिला था ट्रक
उधर मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार शर्मा ने छानबीन शुरू की.
इस क्रम में मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एनएच के कांटी व मोतीपुर के बीच लावारिस अवस्था में खाली ट्रक मिला. पुलिस ट्रक जब्त कर थाना लायी. जांच के क्रम में 18 जून को ट्रक चालक मो निराले भी पकड़ा गया. पूछताछ में उसने खुलासा कि वह शशिरंजन से पूरी धान बेच चुका है.
खाद्यान्न माफिया गिरोह से जुड़े हैं तार : पूर्वी चंपारण के चकिया समेत अन्य जगहों पर खाद्यान्न माफिया गिरोह से उसके तार जुड़े हैं. गिरोह में शामिल कुछ अन्य अपराधियों के बारे में पता चला है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
हालांकि चोरी गयी धान को माफियाओं के हाथों बेचा जा चुका है, जिसकी बरामदगी नहीं हो सकी है. छापेमारी में नगर थाना के अवर निरीक्षक सुमन कुमार मिश्रा एवं आइओ सअनि संजय कुमार शर्मा भी शामिल थे.
185 क्विंटल धान बेचा था ट्रक चालक
गिरोह का मास्टरमाइंड है मो निराले: इधर पुलिस की दबिश के कारण शशिरंजन फरार रहने लगा. मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर शशिरंजन के गांव में रहने की सूचना मिली. उक्त सूचना पर नगर थानाध्यक्ष ने फेनहरा थाना की पुलिस से संपर्क किया और शशिरंजन के घर की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मो निराले ही गिरोह का मास्टरमाइंड है. पूर्व में भी वह ट्रक से खाद्यान्न चोरी कर बेच चुका है. इस मामले में पुलिस को पहले से उसकी तलाश थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement