सरकार के सात निश्चयों में शामिल है स्वच्छता
Advertisement
खुले में शौच न करें जागरुकता. निकाली गयी साइकिल यात्रा
सरकार के सात निश्चयों में शामिल है स्वच्छता हरिछपड़ा से लौहडीह तक निकली रैली डुमरा : जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम मैदान में हरिछपड़ा पंचायत के लौहडीह गांव तक खुले में शौच की कुप्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से साइकिल जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली […]
हरिछपड़ा से लौहडीह तक निकली रैली
डुमरा : जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम मैदान में हरिछपड़ा पंचायत के लौहडीह गांव तक खुले में शौच की कुप्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से साइकिल जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व डीएम राजीव रौशन कर रहे थे.
इस मौके पर आयोजित सभा का संबोधित करते हुए डीएम श्री रौशन ने कहा कि खुले में शौच की कुप्रथा आज समाज के विकास के लिए बाधक साबित हो रहा है. इससे समाज कलंकित भी हो रहा है. कहा कि, सरकार के सात निश्चय में शामिल स्वच्छता की इस मुहिम को जनचेतना से दूर किया जा सकता है. इसके लिए कृषि, स्वास्थ्य, आइसीडीएस के कर्मियों को लगाया गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी अहम है.
अभियान में आगे आये महिलाएं : प्रमुख : डुमरा प्रखंड प्रमुख स्मिता कुमारी ने कहा कि महिलाएं इस अभियान में अपना पहला कदम बढ़ाये. महिलाओं के आगे आने के बाद वह दिन दूर नहीं, जब हरिछपड़ा पंचायत ही नहीं, बल्कि डुमरा प्रखंड को ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुखिया अनिल कुमार यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम को प्राथमिकता के आधार पर चलाते हुए हर घर शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. इसे 15 दिन के अंदर पूरा कर लेने का प्रयास किया जायेगा.
ओडीएफ के लिए सात पंचायतों का चयन
डीएम श्री रौशन ने दूसरे चरण में सात पंचायतों का चयन किया है. जिन्हें जुलाई माह में ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा. इनमें डुमरा का हरिछपड़ा, रीगा के सिरौली द्वितीय व भवदेपुर, सोनबरसा के कचोर व सिंहवाहिनी, चोरौत के बररी बेहटा व नानपुर के नानपुर उत्तरी पंचायत शामिल है. गौरतलब है कि इससे पूर्व डीएम श्री रौशन ने चार पंचायतों को ओडीएफ कराया है. इनमें सोनबरसा के मड़पा, नानपुर के नानपुर दक्षिणी, रीगा के सिरौली व पुपरी के हरिहरपुर शामिल है. मौके पर एसी हरिशंकर राम, एसडीसी चंदन चौहान, प्रदीप कुमार, डॉ आरके यादव, डीपीओ प्रेमचंद्र, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, डीसी प्रदीप कुमार, मो जहांगीर व सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement