पुपरी (सीतामढ़ी) : निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को पुपरी बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा व तकनीकी सहायक सत्येंद्र कुमार सहनी को रिश्वत लेते दबोच लिया. बीडीओ अपने सरकारी आवास पर ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता (वीइडब्लू) राम कैलाश राम से वेतन भुगतान के एवज में 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. 40 हजार पर मामला तय हुआ. बीडीओ ने श्री राम को रिश्वत की तय राशि मौके पर उपस्थित तकनीकी सहायक को देने को कहा. सहायक ने बीडीओ को 30 हजार रुपये थमाते हुए शेष राशि अपनी जेब में रख ली. इसी बीच पहले से मौजूद निगरानी टीम ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया.
Advertisement
रिश्वत लेते पुपरी बीडीओ व तकनीकी सहायक गिरफ्तार
पुपरी (सीतामढ़ी) : निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को पुपरी बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा व तकनीकी सहायक सत्येंद्र कुमार सहनी को रिश्वत लेते दबोच लिया. बीडीओ अपने सरकारी आवास पर ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता (वीइडब्लू) राम कैलाश राम से वेतन भुगतान के एवज में 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. 40 हजार पर […]
टीम का नेतृत्व डीएसपी विजय कुमार श्रीवास्तव कर रहे थे. उन्होंने बताया कि बीडीओ के सरकारी आवास पर की गयी छापेमारी में गोदरेज के दराज से आठ लाख सात हजार पांच सौ रुपया व पॉकेट से रिश्वत से ली गयी राशि बरामद की गयी है. वहीं तकनीकी सहायक के जेब से भी रिश्वत में लिये गये 10 हजार रुपये जब्त किये गये. पूछताछ के लिए बीडीओ व तकनीकी सहायक को पटना ले जाया गया है.
50 हजार मांग रहे थे बीडीओ
बीडीओ भुगतान के एवज में 50 हजार रिश्वत की मांग कर रहे थे. आजिज होकर वीइडब्लू ने निगरानी में मामला दर्ज कराया. विभाग की टीम ने मामले का सत्यापन किया, जिसके बाद बीडीओ को दबोचने के लिए टीम का गठन किया गया. टीम में डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर सत्यनारायण राम, महेश कुमार, अतनु दत्ता, संजय कुमार समेत 15 कर्मी शामिल थे.
ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता से ले रहे
थे 40 हजार रुपये
सरकारी आवास में छापेमारी, 8.07 लाख बरामद
सहायक के जेब से मिला
10 हजार रुपये
गोदरेज के दराज में छिपाकर
कर रखी थी नगदी
बीडीओ व सहायक को पटना
ले गयी निगरानी टीम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement