टेंपो चालक फरार
Advertisement
बलिगढ़ में टेंपो की ठोकर से वृद्ध की मौत
टेंपो चालक फरार मौके पर पहुंची पुलिस रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के औराई पथ पर बलिगढ़ गांव के समीप टेंपो की ठोकर से एक वृद्ध की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना के बाद उक्त स्थल पर थोड़ी देर के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. जानकारी के अनुसार टेंपो नंबर बीआर 06,पीबी 0241 […]
मौके पर पहुंची पुलिस
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के औराई पथ पर बलिगढ़ गांव के समीप टेंपो की ठोकर से एक वृद्ध की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना के बाद उक्त स्थल पर थोड़ी देर के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही.
जानकारी के अनुसार टेंपो नंबर बीआर 06,पीबी 0241 एवं बीआर 06,पीसी 6924 रून्नीसैदपुर की ओर से जा रही थी. दोनों टेंपो चालक तेज गति से ओवर टेक कर रहा था. इसी क्रम में एक राहगीर वृद्ध (65 वर्ष) टेंपो की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद दोनों टेंपो चालक टेंपो को छोड़कर फरार हो गये.
सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. वहीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने दोनों टेंपो को जब्त कर ली है. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं की जा सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement