27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग मालिक की संदिग्ध हालत में मौत

नगर थाना के चांदनी चौक के समीप बेहोश पड़ा था चंदन मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव का रहने वाला था चंदन तीन वर्षों से चला रहा था मैथेमेटिक्स का कोचिंग सीतामढ़ी : नगर स्थित पीली कुटी के समीप स्थित चंदन मैथेमेटिक्स के संचालक की रविवार […]

नगर थाना के चांदनी चौक के समीप बेहोश पड़ा था चंदन

मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत

रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव का रहने वाला था चंदन

तीन वर्षों से चला रहा था मैथेमेटिक्स का कोचिंग

सीतामढ़ी : नगर स्थित पीली कुटी के समीप स्थित चंदन मैथेमेटिक्स के संचालक की रविवार की रात्रि संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. चंदन रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी-पुपरी मुख्य पथ पर नगर थाना क्षेत्र के भूप भैरो चांदनी चौक मठ के समीप सड़क किनारे कोचिंग संचालक चंदन अचेतावस्था में पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों की नजर अचेत चंदन की ओर गयी तो पास जाकर देखा. चंदन अभी जिंदा था.

उसके जेब से मिली जानकारी के आधार पर चंदन के परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही चंदन के रिश्तेदार घटना स्थल पहुंचे व चंदन को बेहोशी की अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने चंदन को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. चंदन अभी एसकेएमसीएच पहुंच भी नहीं पाया था कि उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने चंदन के शव को सदर अस्पताल लाया, जहां पुलिस ने मृत चंदन के चचेरे भाई कृष्णनंदन कुमार का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सुबह से ही बंद था चंदन का मोबाइल : मृत कोचिंग संचालक चंदन के चचेरे भाई कृष्णनंदन ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि चंदन पिछले तीन वर्षों से पीली कुटी शिव मंदिर के समीप कोचिंग चला रहा था. रविवार की सुबह से ही चंदन का मोबाइल बंद था. अचानक रविवार की रात्रि करीब 9:30 बजे उसके मोबाइल पर फोन आया कि चंदन घटना स्थल पर बेहोशी की हालात में पड़ा हुआ है. पीड़ित परिवार ने आस-पास के कोचिंग संचालकों पर शक जाहिर किया है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार चंदन को जहर दिया गया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें