सीतामढ़ी : ले के स्वास्थ्य विभाग से संबद्ध सभी अस्पताल व संबंधित कार्यालयों में लंबे समय से जमे हुए स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी संख्या में स्थानांतरण की सूचना है. स्थानांतरण संबंधित जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में काफी उत्सुकता थी. रविवार होने के बावजूद कई कर्मी सदर अस्पताल पहुंच कर जानकारी लेने का प्रयास करते देखे जा रहे थे.
Advertisement
स्वास्थ्यकर्मियों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण
सीतामढ़ी : ले के स्वास्थ्य विभाग से संबद्ध सभी अस्पताल व संबंधित कार्यालयों में लंबे समय से जमे हुए स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी संख्या में स्थानांतरण की सूचना है. स्थानांतरण संबंधित जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में काफी उत्सुकता थी. रविवार होने के बावजूद कई कर्मी सदर अस्पताल पहुंच कर जानकारी लेने का प्रयास […]
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सीएस कार्यालय में स्थानांतरण को लेकर हुई बैठक में अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सूची पर तो फैसला हो गया, परंतु चिकित्सकों के स्थानांतरण पर फैसला नहीं हो सका. इसका कारण विभिन्न अस्पतालों के प्रभारियों द्वारा अधिक चिकित्सा पदाधिकारियों की मांग किया जाना बताया जा रहा है. वर्तमान में जिले में कुल 55 नियमित चिकित्सा पदाधिकारी हैं, जबकि जिले में पीएचसी, एपीएचसी, एसएचसी, सीएचसी, रेफरल अस्पताल व सदर अस्पताल समेत कुल 90 सरकारी अस्पताल है.
इन्हें कहां व किस तरह समायोजित किया जाए, इस पर आम सहमति नहीं बन पाने के कारण स्थानांतरण की प्रक्रिया को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए कम से कम 15 चिकित्सा पदाधिकारियों की मांग की गयी. अन्य पीएचसी प्रभारियों द्वारा भी अधिक चकित्सकों की मांग की गयी. बताते चलें कि शनिवार को प्रभारी डीएम सह डीडीसी ए रहमान की अध्यक्षता में स्थापना समिति की बैठक में सूचना के अनुसार 200 से 300 एएनएम, 35 से 40 सहायक लिपिक व 30 लैब टेक्निशियनों समेत करीब साढ़े तीन सौ से भी अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का तबादला की सूची तैयार की गयी.
सोमवार को स्थानांतरण को लेकर एक और बैठक होगी, जिसमें स्थानांतरण से संबंधित सूची तैयार की जायेगी. सोमवार को डीएम के अनुमोदन के बाद इसे सार्वजनिक करने की संभावना है.
350 से भी अधिक कर्मियों का हुआ तबादला
चिकित्सकों के तबादले पर नहीं बनी सहमति
सोमवार की बैठक में चिकित्सकों के स्थानांतरण पर फैसला होने की संभावना
सदर अस्पताल में कम से कम 15 डॉक्टरों की मांग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement