17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43 हजार गरीबों को मिलेगा नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन

डुमरा : जिले के बीपीएलधारियों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें आने वाले समय में नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिले के 43 हजार बीपीएल परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. जिले के 13 एलपीजी वितरण केंद्रों से यह सुविधा 784 बीपीएल […]

डुमरा : जिले के बीपीएलधारियों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें आने वाले समय में नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा.

प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिले के 43 हजार बीपीएल परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. जिले के 13 एलपीजी वितरण केंद्रों से यह सुविधा 784 बीपीएल परिवारों को उपलब्ध करायी जा चुकी है. यह योजना 18 वर्ष से अधिक आयु के अलावा उन महिलाओं के लिए है, जिनका सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना 2011 की सूची में नाम बीपीएल श्रेणी में दर्ज है.
पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत संचालित उक्त योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले अशुद्ध जिवाश्म ईंधन की जगह शुद्ध एलपीजी गैस का उपयोग करना व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.
कैसे करें आवेदन: जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी इच्छुक बीपीएल परिवार के महिला तीन वर्ष में उक्त योजना से लाभान्वित हो सकते है. इसके लिए महिलाएं अपने निकटतम एलपीजी वितरण केंद्रों से आवेदन फार्म प्राप्त कर वहीं पर जाम करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए इंडेन कंपनी के एसएमजीएस सुधांशु ने बताया कि एक मई 2016 तक एलपीजी कनेक्शन से वंचित बीपीएल परिवार को इस योजना का लाभ देना है.
मिलती है वित्तीय सहायता: एजपीजी गैस कनेक्शन के लिए कोई जमानत राशि नहीं है. कनेक्शन पेपर, रेगुलेटर व पाइप नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. लाभुक चूल्हा का निर्धारित राशि 990 रुपया व गैस का चालू मूल्य ही जमा करेंगे. यदि कोई लाभुक चूल्हा व गैस का एक मुश्त राशि देने में सक्षम नहीं है, तो उसे बतौर ऋण चूल्हा व गैस उपलब्ध कराया जायेगा. उसके बाद एजेंसी उक्त ऋण की राशि को लाभुक को प्रति सिलिंडर मिलने वाले सब्सिडी राशि से वसूल कर लेगा.
किस एजेंसी से कितने लाभान्वित : लगभग 2 माह में जिले के 13 इंडेन वितरण केंद्रों ने अब तक 784 परिवारों को कनेक्शन उपलब्ध कराया है. इसमें शिल्पी इंडेन ग्रामीण वितरक ने 358, निर्मल इंडेन ग्रामीण 116, किशोरी इंडेन 105, प्रशांत इंडेन सर्विस 42, श्रीधिका इंडेन 92, साहिल इंडेन 16, राजीव गैस सर्विस 4, सोनबरसा इंडेन 2, चंद्रा इंडेन 2, किशन इंडेन 21, अख्ता इंडेन ग्रामीण वितरक 21, शहिद योगेंद्र इंडेन 14 व बिलट इंडेन ग्रामीण वितरक 36 परिवारों को कनेक्शन उपलब्ध करा चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें