चोरौत : प्रखंड प्रमुख के चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के बीच सरगरमी तेज हो रही है. कुर्सी पर कब्जा करने के लिए जोड़-तोड़ की रणनीति शुरू है. प्रखंड क्षेत्र के नेताओं के साथ ही चौक-चौराहों पर प्रमुख की कुर्सी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
Advertisement
प्रखंड प्रमुख के चुनाव को सरगरमी तेज
चोरौत : प्रखंड प्रमुख के चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के बीच सरगरमी तेज हो रही है. कुर्सी पर कब्जा करने के लिए जोड़-तोड़ की रणनीति शुरू है. प्रखंड क्षेत्र के नेताओं के साथ ही चौक-चौराहों पर प्रमुख की कुर्सी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस […]
इस बार नौ पंचायत समिति सीटों में से मात्र एक क्षेत्र संख्या पांच को छोड़ कर सभी सीटों से नये चेहरे जीत कर आये है. प्रमुख पद के दावेदारों के बीच खुद को बेहतर प्रत्याशी बताया जा रहा है. प्रमुख की कुर्सी के दावेदारों में फिलहाल जिनका नाम चर्चा में है, उनमें निवर्तमान प्रमुख संजय कुमार ठाकुर को मात देने वाले सतीश कुमार का भी नाम शामिल है. इनके अलावा प्रमुख ध्रुवनारायण मांझी के क्षेत्र से जीत कर आये उनके चचेरे भाई पशुपति कुमार व भंटाबारी के पूर्व मुखिया नरेंद्र यादव को भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
लोगों का मानना है कि पंसस पशुपति कुमार को पूर्व प्रमुख श्री मांझी का आशीर्वाद प्राप्त है. इस कारण श्री कुमार का पलड़ा भारी होना बताया जा रहा है. राजनीतिक पंडितों को माने तो प्रमुख के चुनाव में धन बल का उपयोग होने के साथ ही जातीय समीकरण भी हावी रहने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement