एक मात्र निवर्तमान मुखिया जीत सके
Advertisement
रंजीत ने मुखिया पद पर जीत की लगायी हैट्रिक
एक मात्र निवर्तमान मुखिया जीत सके सुप्पी : प्रखंड की नरहा पंचायत से मुखिया पद पर रंजीत कुमार सिंह निर्वाचित हुए हैं. श्री सिंह मुखिया पद पर जीत की हैट्रिक लगा लिये. साथ ही वे एक मात्र निवर्तमान मुखिया हैं जो विजयी रहे हैं. बड़हरवा की निवर्तमान मुखिया इंद्रासन देवी आरक्षण के चलते मनियारी से […]
सुप्पी : प्रखंड की नरहा पंचायत से मुखिया पद पर रंजीत कुमार सिंह निर्वाचित हुए हैं. श्री सिंह मुखिया पद पर जीत की हैट्रिक लगा लिये. साथ ही वे एक मात्र निवर्तमान मुखिया हैं जो विजयी रहे हैं.
बड़हरवा की निवर्तमान मुखिया इंद्रासन देवी आरक्षण के चलते मनियारी से चुनाव लड़ी और हार गयी. दिलीप साह जीते. मनियारी के निवर्तमान मुखिया नागेंद्र राय आरक्षण के चलते रामनगर से प्रत्याशी बने और हार गये. वहां से रमीता देवी जीती. रमनगरा बभनगामा से निवर्तमान मुखिया मंजू देवी के पुत्र रंजीत कुमार निर्वाचित हुए. ससौला से निवर्तमान मुखिया इंदल पासवान को निलेश कुमार सिंह ने हराया.
अख्ता उत्तरी पंचायत से निवर्तमान मुखिया महंत बृजकुमार दास की पत्नी चुनाव मैदान में थी जो हार गयी. शादरा देवी जीती. अख्ता पूर्वी पंचायत से निवर्तमान मुखिया हसीना खातून चुनाव नहीं लड़ी. शाहनाज खातून मुखिया बनी. हरपुर पिपरा से निवर्तमान मुखिया संजय यादव आरक्षण के चलते मुखिया के बजाय जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन से चुनाव मैदान में थे. वे हार गये. घरवाड़ा की निवर्तमान मुखिया कुमारी देवी अपनी पुत्री को चुनाव मैदान में खड़ा की थी.
सफलता नहीं मिली. वहां से शैलेंद्र कुमार चौधरी बाजी मार लिये. कोठिया राय से निवर्तमान मुखिया चुनाव लड़ी और हार गयी. वहां से अनीता देवी जीती हैं. मोहिनी मंडल पंचायत से निवर्तमान मुखिया, शिवजी मुखिया अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारे थे. सफलता नहीं मिली. सागर देवी मुखिया पद पर निर्वाचित घोषित की गयी है. बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान सागर देवी ने स्कूल भवन के लिए दो एकड़ जमीन देने की घोषणा की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement