17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल के पांच अपराधी गिरफ्तार

सुरेश केडिया अपहरण कांड बैरगनिया (सीतामढ़ी) : नेपाल के व्यवसायी सुरेश केडिया अपहरण मामले में पांच अपराधियों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी नेपाल के हैं. पांचों ने व्यवसायी केडिया के अपहरण में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए भारतीय अपराधियों के नाम का खुलासा भी कर दिया है. गिरफ्तार अपराधियों में गढ़ी माई […]

सुरेश केडिया अपहरण कांड

बैरगनिया (सीतामढ़ी) : नेपाल के व्यवसायी सुरेश केडिया अपहरण मामले में पांच अपराधियों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी नेपाल के हैं. पांचों ने व्यवसायी केडिया के अपहरण में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए भारतीय अपराधियों के नाम का खुलासा भी कर दिया है. गिरफ्तार अपराधियों में गढ़ी माई नगरपालिका वार्ड नंबर-2 के वीरेंद्र यादव, पुष्कर कुमार चौधरी, बारा जिला के कवही गांव निवासी चंचल पांडे, जियालाल यादव व इनरवा गांव निवासी जियालाल यादव शामिल हैं. यह जानकारी बुधवार को नेपाल के मध्य क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख डीआइजी
नेपाल के पांच
पशुपति उपाध्याय ने दी. उन्होंने बताया कि केडिया के अपहरण की साजिश नेपाली अपराधी चंचल पांडे ने बिहार के मोतिहारी जेल में बंद शातिर अपराधी बबलू दूबे से जेल में मुलाकात कर रची थी. बबलू से मुलाकात के बाद चंचल ने अपहरण की योजना को धरातल पर उतारने के लिए नेपाल के वीरेंद्र, जियालाल, पुष्कर व जियालाल यादव को साजिश में शामिल कर लिया. इसके बाद बबलू ने अपने शागिर्दों को चंचल से संपर्क कर केडिया के अपहरण का निर्देश दिया.
रेकी करने लगे थे पांचों नेपाली अपराधी. भारतीय अपराधियों से संपर्क होने के बाद चंचल अपने चारों साथी के साथ केडिया की रेकी करने लगा. यह काम चंचल के लिए काफी आसान था. कारण था कि केडिया व्यावसायिक कार्यों से सप्ताह में दो-तीन दिन बरियापुर स्थित परमात्मा साह नामक व्यवसायी के पास आते-जाते थे. परमात्मा के पास चंचल का भी आना-जाना था. रेकी के बाद चंचल ने भारतीय अपराधियों को केडिया के अपहरण की हरी झंडी दे दी. चंचल का इशारा मिलने के बाद 25 मई को चंचल गिरोह व भारतीय अपराधियों की एक बैठक नेपाल के सीमावर्ती चारमन गांव में हुई. जहां केडिया के परमात्मा के घर पर होने की जानकारी देते हुए अपहरण के वक्त चंचल ने भारतीय अपराधियों को केडिया की पहचान करायी.
जेल में बंद बबलू दूबे ने रची थी अपहरण की साजिश
पूछताछ में भारतीय अपराधियों के नाम का किया खुलासा
लाइनर का काम कर रहे थे पांचों नेपाली अपराधी
बबलू दूबे से जेल में जाकर मिला था गिरफ्तार चंचल पांडे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें