सीतामढ़ी : बोखड़ा प्रखंड की महिसौथा पंचायत के वार्ड नंबर 13 से वार्ड सदस्य का चुनाव हार जाने के बावजूद तारा बेगम को निर्वाची पदाधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र दे दिया. तारा बेगम प्रमाण पत्र के साथ फरार है. उसकी खोज में नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार को लगाया गया है. वहीं चूक करनेवाले कर्मी […]
सीतामढ़ी : बोखड़ा प्रखंड की महिसौथा पंचायत के वार्ड नंबर 13 से वार्ड सदस्य का चुनाव हार जाने के बावजूद तारा बेगम को निर्वाची पदाधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र दे दिया. तारा बेगम प्रमाण पत्र के साथ फरार है. उसकी खोज में नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार को लगाया गया है.
वहीं चूक करनेवाले कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. प्रत्याशी हसरती बेगम को 154 व तारा बेगम को 63 मत मिले. हसरती के बजाय तारा को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया. हसरती जब तक शिकायत करती और जांच होती, तब तक तारा प्रमाण पत्र लेकर जा चुकी थी. चूक का एहसास होने पर निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने कर्मी दिलीप कुमार को तारा के घर भेजा और
जीत का प्रमाण
प्रमाण पत्र मांग कर लाने को कहा. तारा घर पर नहीं थी और उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ था. बीडीओ ने तुरंत फोन कर एसडीओ को चूक की जानकारी दी और बताया कि तारा देवी प्रमाण पत्र देना नहीं चाह रही है. इसके बाद नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार को तारा को ढूंढ कर उसे प्रमाण पत्र के साथ मतगणना केंद्र पर लाने को कहा गया है. घटना की पुष्टि करते हुए बीडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि टेबल नंबर 13 के मतगणना कर्मी नवीन कुमार समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. तारा का प्रमाण पत्र रद्द कर हसरती बेगम के नाम से निर्गत किया जायेगा.
बोखड़ा के महिसौथा पंचायत की घटना
कर्मचारियों की लापरवाही से हुई गड़बड़ी, दर्ज होगी प्राथमिकी
प्रमाण पत्र के साथ गायब तारा देवी की तलाश में जुटी पुलिस