25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी रंजिश में रोड़ेबाजी, 12 जख्मी

नगर थाना के भूप-भैरो गांव की घटना पोलिंग एजेंट से मारपीट करने का विरोध सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भूप-भैरो गांव में सोमवार की शाम दो प्रत्याशी गुट के बीच हिंसक झड़प में एक गुट के 12 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी राजेंद्र सिंह, राजाराम सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, अशरफी सिंह, […]

नगर थाना के भूप-भैरो गांव की घटना

पोलिंग एजेंट से मारपीट करने का विरोध
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भूप-भैरो गांव में सोमवार की शाम दो प्रत्याशी गुट के बीच हिंसक झड़प में एक गुट के 12 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी राजेंद्र सिंह, राजाराम सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, अशरफी सिंह, उमेश कुमार, दीनानाथ सिंह, भदई सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, रमेश कुमार, जीतन सिंह, सुरेंद्र कुमार एवं नंदलाल सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
नगर थाने की पुलिस ने जख्मी राजेंद्र सिंह का बयान दर्ज किया है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गांव के हीं महेंद्र प्रसाद यादव, राजेंद्र राय, संजय कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार, बिंदु कुमार, मिंटु कुमार, अरविंद कुमार, अनिल कुमार, राम पदार्थ राय, अजय कुमार पिता राम पदार्थ राय, गुड्डु कुमार, दिलीप यादव, महंत कुमार, विजय यादव, करुण कुमार यादव एवं रामबाबू राय को आरोपित किया गया है.
बताया जाता है कि पीड़ित पक्ष मुखिया प्रत्याशी रेणु देवी के समर्थक हैं. गांव के हीं शिवजी सिंह जो बूथ संख्या-235 पर पोलिंग एजेंट थे, उन्हें महेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र संजय कुमार एवं अजय कुमार मारपीट कर भगा दिया. इस बात की जानकारी होने पर राजेंद्र सिंह के भाई नागेंद्र सिंह जो मुखिया प्रत्याशी के अभिकर्ता हैं, ने विरोध किया तो उक्त सभी लोग लाठी, डंडा, रॉड, रोड़ा, ईंट, पत्थर से हमला कर दिया.
सूचना पर नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें